गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Rahul Gandhi said, Rae Bareli is the workplace of my two mothers, that is why I have come to contest elections
Last Updated : सोमवार, 13 मई 2024 (15:56 IST)

राहुल गांधी बोले, मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है रायबरेली, इसलिए आया हूं चुनाव लड़ने

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi Raebareli rally: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को रायबरेली लोकसभा क्षेत्र (Raebareli Lok Sabha seat) के साथ अपने परिवार के रिश्तों को याद करते हुए कहा कि यह उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) तथा उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की भी कर्मभूमि रही है और इसीलिए वह यहां से चुनाव लड़ने आए हैं।
 
रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी यहां के महराजगंज स्थित मेला ग्राउंड में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने अपनी छोटी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में उपस्थित लोगों को एकदम पारिवारिक माहौल में संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग मेरा परिवार हो और रायबरेली से हमारा रिश्ता 100 साल पुराना है। हमारे परदादा पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपना राजनीतिक जीवन रायबरेली में किसानों, मजदूरों के साथ शुरू किया था। ALSO READ: रायबरेली से अमित शाह का सवाल, राहुल और प्रियंका कितनी बार आएं?
 
मां रास्ता दिखाती है, रक्षा करती है : राहुल गांधी ने कुछ समय पहले सोनिया गांधी के साथ हुई बातचीत को साझा करते हुए कहा कि मां वो होती है, जो रास्ता दिखाती है, जो रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी मां के साथ ही इंदिरा गांधी ने भी रास्ता दिखाया और उनकी रक्षा की। उन्होंने कहा कि इसीलिए वह कहते हैं कि उनकी दो माएं हैं। ALSO READ: वायनाड में राहुल की जीत पक्की, कांग्रेस को हो सकता है केरल में नुकसान
 
राहुल गांधी ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं आपसे यह बात इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मेरी दोनों माताओं की यह कर्मभूमि है, इसीलिए रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं। रायबरेली संसदीय क्षेत्र से इंदिरा गांधी 1967 और 1971 में निर्वाचित हुईं, लेकिन आपातकाल के बाद 1977 में हुए चुनाव में वह समाजवादी नेता राजनारायण से पराजित हो गई थीं। 
चुनाव जीते तो संविधान को फाड़ देंगे : 1999 में सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद निर्वाचित हुईं और 2004, 2009, 2014 और 2019 में भी उन्होंने यह सीट बरकरार रखी। सोनिया गांधी के चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है। सभा में सत्तारूढ़ भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए गांधी ने कहा कि यह चुनाव इस मायने में अजीब है क्योंकि पहली बार भाजपा और आरएसएस के लोग हमारे संविधान को नष्ट करने में लगे हैं। इनके नेताओं ने कहा है कि अगर हम चुनाव जीते तो संविधान को फाड़ देंगे। ALSO READ: राहुल गांधी ने इन 3 विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना, बोले- इनका रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के पास
 
रोजगार खत्म, आरक्षण खत्म : उन्होंने अपने हाथ में ली हुई एक किताब दिखाते हुए कहा कि हिंदुस्तान के कमजोर लोगों को जो भी उनके हक मिले हैं, वे इस किताब (संविधान की प्रति दिखाते हुए) की वजह से मिले हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि इस किताब के बिना जो सरकार होगी वह अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आज जो आपकी थोड़ी भी हिफाजत है, वह भी खत्म हो जाएगी।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेन्‍द्र मोदी जिन्हें चाहते हैं वो दो तीन लोग ही सरकार चलाएंगे और जैसे ही संविधान खत्म होगा रोजगार खत्म हो जाएगा। आरक्षण खत्म हो जाएगा और गरीबों के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे। गांधी ने मतदाताओं को चेताते हुए कहा कि लड़ाई संविधान बचाने की है, गरीबों की रक्षा करने की है।
 
मीडिया पर सवाल : उन्होंने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 साल में 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुप रुपये का कर्ज माफ किया है। मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्होंने तंज किया कि आपने अंबानी की शादी, 10 करोड़ की घड़ी देखी। ये मीडिया वाले हमारे आपके नहीं... ये अडानी-अंबानी और मोदी के हैं। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election : बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा, भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले पर हमला