लोगों ने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकारा : राहुल गांधी
Rahul Gandhi's statement after voting : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मतदान करने के बाद कहा कि देश की जनता ने इस लोकसभा चुनाव में झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार दिया है। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में वोट डाला।
मतदान के बाद अपनी मां सोनिया गांधी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, देशवासियों, पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा, आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि युवाओं के लिए 30 लाख सरकारी पदों पर भर्ती और एक लाख रुपए प्रति साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए, गरीब परिवारों की महिलाओं के खातों में 8,500 रुपए महीना आने लगे, किसान कर्ज़ मुक्त हों और उन्हें फसल पर सही एमएसपी मिले, मजदूरों को 400 रुपए का दैनिक मेहनताना मिले।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया, आपका वोट आपके जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा। मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डालकर अपना योगदान दिया। (भाषा) फोटो सौजन्य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour