• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. rahul gandhi files nomination from raibareli
Last Modified: शुक्रवार, 3 मई 2024 (14:55 IST)

राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन पत्र दाखिल किया

rahul gandhi nomination
Rahul Gandhi in raibarali : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रायबरेली पिछले दो दशक से उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र रहा है। नामांकन पत्र दाखिल करते समय राहुल के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा तथा उनके पति राबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे। ALSO READ: शतरंज की चालें बाक़ी हैं, इंतज़ार कीजिए, Rahul के Raebareli से लड़ने पर सुप्रिया श्रीनेत ने समझाई क्रोनोलॉजी
 
फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की सहयोगी समाजवादी पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे।
 
पार्टी ने आज ही रायबरेली से राहुल गांधी को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया था। अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।
 
रायबरेली से राहुल का मुकाबला उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से है। उन्होंने भी आज ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उल्लेखनीय है कि रायबरेली सीट पर नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। यहां 20 मई को मतदान होना है। मतगणना 4 जून को होगी। ALSO READ: राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर क्या बोले पीएम मोदी?
 
इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि अमेठी सीट से हारने के बाद वायनाड (केरल) जाने वाले कांग्रेस के 'शहजादे' अब राय बरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें पता है कि इस बार वह वायनाड भी हारेंगे।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ओपिनियन पोल' या फिर 'एक्जिट पोल' की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने संसद में बहुत पहले उनकी (कांग्रेस) हार की बात कह दी थी। जब उनके वरिष्ठ नेता अपनी लोकसभा सीट छोड़कर राजस्थान से राज्यसभा जा रहे हैं तो यह इस बात का सबूत है कि उन्होंने हार भांप ली है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?