• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Nomination of Asim Raja close to Azam Khan rejected
Last Modified: रामपुर (यूपी) , गुरुवार, 28 मार्च 2024 (16:59 IST)

आजम खान के करीबी आसिम राजा का नामांकन खारिज, जानिए क्‍या है कारण...

Azam Khan
Nomination of Asim Raja close to Azam Khan rejected : रामपुर लोकसभा सीट से खुद को समाजवादी पार्टी (SP) का उम्मीदवार बताकर बुधवार को नामांकन करने वाले आसिम राजा का पर्चा गुरुवार को जांच के बाद खारिज कर दिया गया। जिलाधिकारी जोगेन्दर सिंह ने बताया कि आज आसिम राजा का नामांकन पत्र जांच में कुछ खामियां सामने आने पर निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फार्म ए, बी तथा प्रारूप 2 नहीं होने के चलते नामांकन खारिज हुआ है।
राजा सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आजम खान के करीबी माने जाते हैं। वह 2022 में आजम के विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के चलते हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर चुके हैं। हालांकि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम लोधी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली के संसद मार्ग स्थित जामा मस्जिद के इमाम मुहिबउल्ला नदवी ने बुधवार को सपा प्रत्याशी के रूप में रामपुर से नामांकन पत्र दाखिल किया था। आसिम राजा ने भी खुद के सपा प्रत्याशी होने का दावा करते हुए पर्चा दाखिल कर दिया था। इससे इस बात को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई थी कि आखिर सपा का अधिकृत प्रत्याशी है कौन? हालांकि शाम को पार्टी नेतृत्व ने नदवी को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया था।
राजा ने नामांकन करने के बाद  कहा था कि हमने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की हैसियत से अपना नामांकन भरा है। कौन चुनाव मैदान में रहेगा, यह 30 मार्च (नाम वापसी की तिथि) को तय होगा। इस सवाल पर कि रामपुर से सपा उम्मीदवार के तौर पर उनके साथ-साथ मुहिबउल्ला नदवी ने भी नामांकन किया है, राजा ने कहा कि मैं कह रहा हूं कि 20 लोग पर्चा भर दें। उससे क्या होता है। अगली 30 तारीख को सब 'फाइनल' हो जाएगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024 : शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, बोले- खत्म हुआ 14 साल का वनवास