शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Narendra Modi's address regarding Modi's guarantee
Last Updated : बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (16:24 IST)

पीएम मोदी बोले, मैं वर्ष 2014 में आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आया

उन्होंने कहा कि देशभर में मोदी की गारंटी है

Narendra Modi in Pilibhit
Narendra Modi's address regarding Modi's guarantee : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नलबाड़ी (असम) में बुधवार को कहा कि वे 2014 में लोगों के बीच आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आए। यहां बोरकुडा मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में मोदी की गारंटी (Modi's guarantee) है और मैं इन सभी गारंटी को पूरा करने की गारंटी दे रहा हूं।
 
मोदी ने लोगों को गले लगाया : प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर मोदी की गारंटी का गवाह है, क्योंकि कांग्रेस ने इस क्षेत्र को केवल समस्याएं दी थीं लेकिन भाजपा ने इसे संभावनाओं का स्रोत बना दिया है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने विद्रोह को बढ़ावा दिया लेकिन मोदी ने लोगों को गले लगाया और क्षेत्र में शांति लेकर आया।

 
राम के सूर्य तिलक समारोह के साथ 500 वर्ष बाद जन्मोत्सव :  उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल में जो हासिल नहीं किया जा सका, उसे मोदी ने 10 साल में प्राप्त कर लिया। मोदी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में सूर्य तिलक समारोह के साथ 500 वर्ष बाद उनका जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
 
आज अयोध्या अप्रतिम आनंद में : उन्होंने कहा कि हम अयोध्या में उत्सव में शामिल नहीं हो सकते, लेकिन हमें अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर और भगवान राम की पूजा करके इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए। इससे पहले मोदी ने बुधवार को राम नवमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे रामलला विराजमान हो चुके हैं। राम नवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या अप्रतिम आनंद में है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक नया माहौल है। हम 500 वर्ष बाद भगवान राम का जन्मोत्सव उनके ही मंदिर में मना रहे हैं और यह सदियों की भक्ति व पीढ़ियों के बलिदान की वजह से हो पाया।

 
अगले 5 साल तक सभी को मुफ्त राशन : प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 5 साल तक बिना किसी भेदभाव के सभी को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों का 'आयुष्मान भारत' योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा ताकि परिवार पर बोझ न पड़े।
 
उन्होंने कहा कि राजग सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' में विश्वास करती है और यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के वे लाभ मिले जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि आपका यह बेटा (मोदी) आपके इलाज का खर्च उठाएगा।

 
'तीन तलाक' प्रथा खत्म का जिक्र : 'तीन तलाक' प्रथा खत्म करने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं को आजादी मिली है। उन्होंने कहा कि हमने इसके खिलाफ एक कानून बनाया जिससे न केवल मुस्लिम बहनों को बल्कि उनके पूरे परिवार को फायदा हुआ, क्योंकि तीन तलाक ने कई महिलाओं व उनके परिवारों की जिंदगी तबाह कर दी थी। मोदी ने कहा कि असम में भी मुस्लिम महिलाओं को इस कानून से फायदा हुआ है।
 
असम में पिछले 10 वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास : असम में भी पिछले 10 वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास हुआ है और जब इरादे सही होते हैं, तो परिणाम भी अच्छे होते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने फायदे के लिए जानबूझकर इस क्षेत्र की उपेक्षा की ताकि वे भ्रष्टाचार और लूट में लिप्त हो सकें।
 
उन्होंने दावा किया कि स्थिति बदल गई है और क्षेत्र को 'सबका साथ, सबका विकास' का लाभ मिल रहा है। मोदी यहां तीन निर्वाचन क्षेत्रों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने आए थे, जिनमें बारपेटा से असम गण परिषद के प्रत्याशी फणी भूषण चौधरी, कोकराझार से यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल के उम्मीदवार जयंत बसुमतारी और गुवाहाटी से भाजपा की प्रत्याशी बिजुली कलिता मेधी शामिल हैं। तीनों उम्मीदवार रैली में मौजूद थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिग्विजय समर्थक दलित नेता देवाशीष जरारिया ने छोड़ी कांग्रेस, भिंड लोकसभ सीट पर बढ़ेगी कांग्रेस की मुश्किलें