• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Indore MP Shankar Lalwani's wealth increased 6 times in 5 years
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (11:45 IST)

इंदौर सांसद शंकर लालवानी की संपत्ति 5 साल में 6 गुना बढ़ी, चुनावी शपथ पत्र में दी जानकारी

5 साल पहले अचल संपत्ति नहीं थी

इंदौर सांसद शंकर लालवानी की संपत्ति 5 साल में 6 गुना बढ़ी, चुनावी शपथ पत्र में दी जानकारी - Indore MP Shankar Lalwani's wealth increased 6 times in 5 years
Indore Lok sabha Election 2024: हनुमान जन्मोत्सव के शुभ मुहूर्त में मंगलवार को इंदौर के भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने नामांकन पत्र (nomination papers) दाखिल किया। नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र के अनुसार 5 साल में उनकी संपत्ति 6 गुना बढ़ी। सांसद बनने के बाद लालवानी ने इनोवा कार (Innova car) भी खरीदी।

 
उनकी चल संपत्ति 1.49 करोड़ रुपए और अचल संपत्ति 48.20 लाख रुपए हो गई। वे 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में फिर से नामांकन जमा करेंगे।
 
5 साल पहले अचल संपत्ति नहीं थी : 5 साल पहले लोकसभा चुनाव का नामांकन जमा करने के दौरान शंकर लालवानी की चल संपत्ति 29 लाख रुपए और अचल संपत्ति नहीं थी। अब उनकी चल और अचल संपत्ति 1.95 करोड़ रुपए हो चुकी है। अब उनके पास 6 बैंक खाते हैं। इसमें 87.79 लाख रुपए जमा हैं।

 
लोन पर इनोवा कार खरीदी : सांसद बनने के बाद लालवानी ने इनोवा कार लोन पर खरीदी। सांसद बनने के बाद लालवानी ने सोना नहीं खरीदा। 5 साल पहले 60 ग्राम सोने की ज्वेलरी थी, जो अब 3.51 लाख की हो चुकी है। बेटे मीत लालवानी को 9 लाख रुपए का लोन दिया गया है। लालवानी को बैंक का 10 लाख लोन भी चुकाना है।
 
Edited by : Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सरगुजा में पीएम मोदी बोले, कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी