शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. giriraj singh says to kejriwal, do not try to become consultant of PM Modi
Last Modified: रविवार, 12 मई 2024 (10:15 IST)

गिरिराज सिंह बोले, PM मोदी के सलाहकार न बनें केजरीवाल

गिरिराज सिंह बोले, PM मोदी के सलाहकार न बनें केजरीवाल - giriraj singh says to kejriwal, do not try to become consultant of PM Modi
Loksabha election 2024 : चौथे चरण के लिए सोमवार को होने वाले मतदान से पहले लोकसभा चुनाव की लड़ाई पीएम मोदी पर आ गई। केजरीवाल ने दावा किया कि मोदी 2025 में अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। केजरीवाल के दावे पर भाजपा में बवाल मच गया। अमित शाह समेत कई भाजपाई दिग्गजों ने मामले पर सफाई दी। इस बीच केंद्रीय मंत्री व बेगुसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह को पीएम मोदी का सलाहकार नहीं बनने की सलाह दी। ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : मोदी तीसरा कार्यकाल भी पूरा करेंगे, केजरीवाल के सवाल पर अमित शाह का पलटवार
 
गिरिराज सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा कि केजरीवाल PM मोदी के सलाहकार न बनें, देश की जनता जब तक PM मोदी को चाहेगी तब तक वे देश को दिशा देंगे, 2029 के बाद भी देश की जनता चाहेगी तो नरेंद्र मोदी रहेंगे।
 
उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल डरे हुए हैं और अभी तो जेल से पेरोल पर आए हैं। केजरीवाल एक ऐसे व्यक्ति का नाम है जो अपनी बातों पर ही नहीं टिकते। जब राम मंदिर विवाद में था तब कहते थे कि जो मस्जिद तोड़कर बना है वहां नहीं जाऊंगा लेकिन फिर राम भक्त, हनुमान भक्त हो गए लेकिन न तो वे राम भक्त हैं न हनुमान भक्त, वे सत्ता भक्त हैं।
 
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी ने खुद यह नियम बनाया है कि उनकी पार्टी में कोई भी 75 साल के बाद सक्रिय राजनीति में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। क्या भाजपा उन्हें लालकृष्ण आडवाणी की तरह रिटायर करेगी। अगर भाजपा ये चुनाव जीतती है तो मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। सरकार बनने के 2 महीने में उत्तरप्रदेश के CM योगी जी को पद से हटाया जाएगा। ALSO READ: अमित शाह को PM बनाने के लिए BJP मांग रही है वोट, इस बयान के पीछे क्या है केजरीवाल की मंशा
 
इस पर अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडी अलायंस को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं, इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। ये भाजपा के संविधान में कहीं नहीं लिखा है। मोदी जी ही ये टर्म पूरी करेंगे। मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे। भाजपा में कोई कंफ्यूजन नहीं है।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
लालू यादव बोले, 4 चरणों में मोदी को गली गली चक्कर लगवा देगा बिहार