• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Election Commission to announce schedule for General Elections 2024 on saturday
Last Modified: शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (13:04 IST)

लोकसभा चुनाव का एलान शनिवार को, चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा चुनाव का एलान शनिवार को, चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस - Election Commission to announce schedule for General Elections 2024 on saturday
Loksabha election date : निर्वाचन आयोग शनिवार को दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान करेगा। लोकसभा के साथ ही कुछ राज्यों में भी चुनाव कार्यक्रम का एलान किया जाएगा।
 
निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर 3 बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में इस बार 6 या 7 चरणों में मतदान हो सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है।
 
पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से 7 चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी।
 
ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला प्रभार : नव नियुक्त निर्वाचन आयुक्तों.. ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना प्रभार संभाल लिया। दोनों पूर्व नौकरशाहों को बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था।
 
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के संबंध में हाल में एक नया कानून लागू होने के बाद, निर्वाचन आयोग में आयुक्तों की यह पहली नियुक्ति है।
 
ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने ऐसे ऐतिहासिक समय पर उनकी नियुक्ति के महत्व के बारे में बात की जब निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव कराने की तैयारियां कर रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने सुनी तमिलनाडु में बहुत बड़े परिवर्तन की आहट