• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Controversial comment of BJP MP regarding Akhilesh Yadav
Last Updated :कानपुर , शनिवार, 11 मई 2024 (20:05 IST)

CM योगी के सामने BJP सांसद के बिगड़े बोल, अखिलेश यादव को बताया गुंडों का सरदार

CM योगी के सामने BJP सांसद के बिगड़े बोल, अखिलेश यादव को बताया गुंडों का सरदार - Controversial comment of BJP MP regarding Akhilesh Yadav
Controversial comment of BJP MP regarding Akhilesh Yadav : कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद व प्रत्याशी सुब्रत पाठक अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार सुब्रत पाठक ने कानपुर देहात के रसूलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से लोकसभा प्रत्याशी अखिलेश यादव को गुंडों का सरदार बताते हुए चुनाव हराने की अपील जनता से कर डाली है। हालांकि उनके इस बयान को लेकर अभी अखिलेश यादव की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

डिंपल को हराया था, अब अखिलेश को हरा दो : कानपुर देहात के रसूलाबाद में ग्राम झींझक में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सुब्रत पाठक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर मौजूद थे। इस दौरान सुब्रत पाठक ने मंच से बोलते हुए जनता से अपील की कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रहीं डिंपल यादव को यहां से हराया था, उसी तरह इस बार आप सभी लोग गुंडों के सरदार अखिलेश यादव को भी हरा दो।

तुमने तो मुख्तार व अतीक को पैदा किया : सुब्रत पाठक यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मेरी तुलना अखिलेश यादव से क्या करते हो वह तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। अखिलेश यादव की तुलना तो एक मुख्यमंत्री के साथ की जानी चाहिए। इसलिए हमारे महाराज जी से तुलना की जानी चाहिए। लेकिन हमारे महाराज जी के पैर के अंगूठे के बराबर भी अखिलेश यादव तुम नहीं आते हो। अखिलेश यादव तुमने क्या किया। तुमने कुछ भी नहीं किया, तुमने तो सिर्फ मुख्तार को पैदा किया, तुमने तो अतीक पैदा किया। लेकिन हमारे बाबाजी ने तो उनको उल्टा लटकाने का काम किया है।

एक ही आवाज आ रही है अबकी बार 400 पार : कानपुर देहात के रसूलाबाद के ग्राम झींझक पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में जैसे-जैसे मतदान के चरण पूरे हो रहे हैं। सिर्फ एक ही आवाज आ रही है अबकी बार 400 पार और पूरे उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता विपक्ष के 'तुष्टीकरण नीति' के साथ नहीं है। जनता भाजपा की 'संतुष्टीकरण नीति' के साथ है।

रामभक्तों पर चलती थी गोली : इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार तो रामभक्तों पर गोली चलाती थी, पर हमारी सरकार ने प्रभु राम का मंदिर बनाया है। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रभु राम का सूर्य तिलक भी हुआ है।

दोनों एक ही थाली के हैं चट्टे-बट्टे : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। समाजवादी पार्टी सरकार के समय हर तीसरे दिन दंगे होते थे। बेटी और व्यापारी सुरक्षा नहीं थी। आज बीजेपी की सरकार ने गुंडों और माफियाओं की कमर तोड़ दी है। समाजवादी पार्टी के संवेदना राम भक्तों के प्रति नहीं है। समाजवादी पार्टी संवेदना आतंकवादियों व माफियाओं के प्रति है।

एक तरफ हैं रामभक्त तो दूसरी तरफ रामद्रोही : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ रामभक्त हैं तो दूसरी तरफ रामद्रोही हैं। जो रामद्रोही हैं वह उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। जो रामभक्त हैं वह भारत को दुनिया की सबसे मजबूत ताकत बनाना चाहते हैं। जो रामभक्त हैं वह गरीबों का हित चाहते हैं।

कन्नौज को दंगे की आग में धकेल दिया था : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि सुब्रत पाठक के खिलाफ कोई भी चुनाव नहीं लड़ना चाहता था। अखिलेश यादव बोला रहे हैं कि कन्नौज की खुशबू को वापस लाने के लिए चुनाव लड़ने आए, लेकिन जरा याद कर लें, जब वह यहां से सांसद थे तो यहां पर बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। कन्नौज को दंगे की आग में धकेल दिया था।
ये भी पढ़ें
DMK का इस बार भी दावा मजबूत, BJP को खाता खुलने की उम्मीद