मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Congress Candidate 10 List
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (23:21 IST)

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस उम्मीदवारों की आ गई एक और लिस्ट, देखिए किन्हें कहां से दिया टिकट

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस उम्मीदवारों की आ गई एक और लिस्ट, देखिए किन्हें कहां से दिया टिकट - Congress Candidate 10 List
Congress Candidate 10 List : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की ओर से यह 10वीं लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में एक नाम तेलंगाना से और दूसरा महाराष्ट्र से है। अभी तक कांग्रेस अपने 212 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की अकोला सीट से डॉ. अभय काशीनाथ पाटील तथा तेलंगाना की वारंगल सीट से  कडियाम काव्या को टिकट दिया गया है।

5 अप्रैल को जारी होगा घोषणा पत्र : कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र को पूरी तरह तैयार कर लिया है और उसे 5 अप्रैल को पार्टी मुख्यालय में यहां जारी करेगी।
 
कांग्रेस महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने गहन विचार विमर्श के बाद घोषणा पत्र जारी करने के लिए तैयार कर लिया है और इसे विजन दस्तावेज नाम देकर पांच तारीख को जारी करने का निर्णय लिया है।
 
उन्होंने कहा, “देश भर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस पांच अप्रैल को पार्टी मुख्यालय में अपना विजन डॉक्यूमेंट, घोषणापत्र जारी करेगी। इसके बाद हम 6 अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में दो विशाल रैलियां भी आयोजित करेंगे।”
 
वेणुगोपाल ने कहा, "जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी रैली को संबोधित करेंगे। श्रीमती प्रियंका गांधी जी जयपुर में रैली को संबोधित करने के साथ ही घोषणापत्र लॉन्च करेंगी। राहुल जी हैदराबाद में मेनिफेस्टो लॉन्च मेगा रैली को भी संबोधित करेंगे।"
 
उन्होंने कहा, "हमारा ध्यान हमेशा देश को एक कल्याण उन्मुख, विकास समर्थक दृष्टिकोण देने पर रहा है और इस चुनाव में भी इसे लोगों के सामने पेश किया जाएगा।"
ये भी पढ़ें
SP ने 2 लोकसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित किए, मेरठ में अब अतुल प्रधान पर दांव लगाया