भाजपा ने 3 माह में गूगल को दिए 39 करोड़ के विज्ञापन, कांग्रेस ने दिए 8 करोड़ के एड्स
loksabha election 2024 : भाजपा लोकसभा चुनाव को बेहद हाईटेक तरीके से लड़ रही है। पार्टी ने 3 माह में गूगल को 39 करोड़ रुपए के 80,667 विज्ञापन दिए हैं।
गूगल से मिली जानकारी के अनुसार, सभी राजनीतिक दलों और उनके सहयोगी संगठनों ने 1 जनवरी से 11 अप्रैल के बीच गूगल पर 117 करोड़ रुपए खर्च किए। भाजपा ने इस अवधि में गूगल के जरिए 39 करोड़ के विज्ञापन दिए।
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा ने वर्ष की शुरुआत में ही गूगल पर हर राज्य के लिए 2 करोड़ रुपए के विज्ञापनों की बुकिंग की थी। यूपी के लिए 3 करोड़ 38 रुपए और लक्षद्वीप पर 5 हजार रुपए का विज्ञापन खर्च हुआ।
उल्लेखनीय है कि लगातार तीसरी सत्ता में आने की जुगत में लगी भाजपा विज्ञापन पर भारी पैसा खर्च कर रही है। पार्टी ने इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में अपनी छवि चमकाने के लिए पार्टी ने सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए बेहतर रणनीति तैयार की है।
दूसरी ओर कांग्रेस ने 8.12 करोड़ रुपए खर्च कर गूगल कको 736 विज्ञापन दिए। पार्टी ने मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों के लिए यह पैसा खर्च किया।