• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. bjp candidate shubhkaran choudhary controversial statement
Last Updated : बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (10:00 IST)

शुभकरण चौधरी का विवादित बयान, जो हिंदू PM मोदी को वोट नहीं देता वो देशद्रोही

shubhkaran choudhary
Loksabha election 2024 : झुंझुनू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि जो हिंदू है और धार्मिक है फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव में वोट डालता है। कमल के फूल के अलावा किसी और का बटन दबाता है तो वह देशद्रोही है और देश का गुनहगार है।
4 अप्रैल को उदयपुरवाटी में एक चुनावी सभा में दिया गया शुभकरण चौधरी का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंन अपने भाषण में कहा कि अगर, दबाना है तो कमल के फूल के निशान बटन दबाओ, यह चुनाव उदयपुरवाटी और देश की आन बान का चुनाव है।
 
उन्होंने कहा कि यह देश के निर्माण का चुनाव है, धारा 370 हटाने, तीन तलाक कानून हटाने का चुनाव है। कश्मीरी पंडितों को वहां दोबारा बसाने का चुनाव है, यह चुनाव सनातन को जिंदा करने, राम-राम करने, राम मंदिर बनाने, काशी कॉरिडोर बनाने का चुनाव है। यह चुनाव एक्सप्रेस वे और हाईवे बनाने का चुनाव है। पहले हम अखबारों में पढ़ते थे कि लाखों करोड़ का घोटाला हो गया। अब ऐसा नहीं होता।
 
उन्होंने कहा कि यह जाति, धर्म का चुनाव नहीं है। जो हिंदू है, धार्मिक है और फिर भी मोदी के खिलाफ वोट देता है, कमल का बटन छोड़कर दूसरा बटन दबाता है तो वह वह देश का गुनहगार है, देशद्रोही है। लाहौर तक जाने के बाद इंदिरा गांधी ने वहां से फौजियों को वापस बुला लिया था, आज मोदी सरकार में सेना पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई करती है।  
 
वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्ट का कहना है कि मोदी के खिलाफ वोट डालने वालों को कोई कैसे देश का गुनहगार करार दे सकता है।

उल्लेखनीय है कि झुंझुनू लोकसभा सीट पर शुभकरण चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के बृजेंद्र ओला से है। ओला वर्तमान में झुंझुनू विधानसभा सीट से विधायक हैं। गहलोत सरकार में परिवहन और सड़क सुरक्षा राज्यमंत्री रहे ओला पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि उनकी पत्नी राजबाला ओला पूर्व में लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं।
 
कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर 2014 में भाजपा ने संतोष अहलावत को टिकट दिया। उन्होंने पहली बार कांग्रेस को हराकर को यह सीट जीतीं। 2019 के चुनाव में नरेंद्र कुमार ने पार्टी को एक बार फिर यहां से जीत दिलाई। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का अहम् फैसला, उम्मीदवार अपनी प्रत्येक चल संपत्ति उजागर करे यह अनिवार्य नहीं