लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सोमवार को 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी है। इन सीटों पर कुल 673 उम्मीदवारों की किस्मत का दांव पर है। पांचवें चरण में उत्तरप्रदेश की 14, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर, मध्यप्रदेश की 7, राजस्थान की 12, झारखंड की 4 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान हो रहा है। पेश है पल-पल का अपडेट-
-सात राज्यों में लोकसभा की 51 सीटों पर पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल तथा जम्मू-कश्मीर में हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। शाम पांच बजे तक 59.13 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। पिछले चार चरणों की तरह पश्चिम बंगाल में मतदान की गति अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है जबकि जम्मू-कश्मीर में बहुत धीमी है।
-6 बजे तक करीब 61 प्रतिशत। यूपी 53.41, झारखंड 64, राजस्थान 63, जम्मू कश्मीर 17.07, बिहार 57.59, पश्चिम बंगाल 74.06, मध्यप्रदेश 62.96।
-शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल 74.06, झारखंड 63, राजस्थान में 59.14, मध्यप्रदेश में 62.45, उत्तर प्रदेश में 52.97, बिहार में 52.66 तथा जम्मू-कश्मीर में 17.07 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
-पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कथित हमले में भाजपा के उम्मीदवार अर्जुनसिंह को चोटें आई हैं।
-बिहार की सारण लोकसभा क्षेत्र में एक युवक ने बूथ संख्या 121 पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तोड़ दी।
-जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र के पुलवामा में वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही दो मतदान केंद्रों के पास विस्फोट हुआ जिनमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
-पश्चिम बंगाल में श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र में कई मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की रिपोर्ट मिली है।
- मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में सात संसदीय सीटों पर शाम पांच बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान होने की सूचनाएं हैं। सभी संसदीय क्षेत्रों में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। शाम पांच बजे तक टीकमगढ़ में करीब 55, दमोह और खजुराहो में 53, सतना में करीब 52, रीवा में 47, होशंगाबाद में 62 और बैतूल में करीब 64 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है।
- 3 बजे 51 सीटों पर तक कुल 50.26 प्रतिशत मतदान हुआ। बंगाल में 62.75, बिहार में 44.08 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 15.34, मध्यप्रदेश में 52.83, उत्तरप्रदेश 45.07, झारखंड 58.63, राजस्थान में 50.32 प्रतिशत मतदान हुआ।
- क्रिकेटर महेंद्रसिंह धोनी ने रांची के जवाहर विद्या मंदिर में वोटिंग की। उनके साथ पत्नी साक्षी भी थीं।
- पश्चिम बंगाल के बनगाम में मतदान के दौरान हिंसा, तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता भिड़े। हिमली में देसी बम फेंके जाने की घटना, 15 लोग घायल।
-राजस्थान की 12 सीटों पर एक बजे तक का मतदान : श्रीगंगानगर में 47.89, बीकानेर में 41.04, चूरू 44.38, झुंझुनूं 41.71, सीकर 43.57, जयपुर ग्रामीण 42.81, जयपुर शहर में 44.59, अलवर 44.16, भरतपुर 40.80, करौली-धौलपुर 38.26, दौसा 42.33 एवं नागौर में 43.49 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया।
- दोपहर 1 बजे तक बिहार में 29.44. प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 9.21 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 34.69 प्रतिशत, राजस्थान में 35.90 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 29.58 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 44.50 प्रतिशत और झारखंड में 39.59 प्रतिशत मतदान।
- अभिनेता आशुतोष राणा ने मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के गाडरवारा में किया अपने मत का प्रयोग।
- मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक व्यक्ति पिता की अंतिम क्रिया के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचा।
- मध्यप्रदेश में पिछले 48 घंटे में मतदान में तैनात दो कर्मचारियों की मौत।
- देश की 51 सीटों पर सुबह 10 बजे तक कुल 12.65 प्रतिशत मतदान हुआ।
- बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग : सुबह 10 बजे तक बिहार में 11.51 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 13 प्रतिशत, राजस्थान में 14 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 16 प्रतिशत, झारखंड में 13 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश 10 प्रतिशत वोटिंग हुई।
- छपरा के सोनपुर विधानसभा के नयागांव मतदान केंद्र संख्या 131 पर EVM को तोड़ा। पुलिस ने ईवीएम तोड़ने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
- उत्तरप्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट अमेठी बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। स्मृति ने एक वीडियो ट्वीट शेयर कहा है कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करवा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई की मांग की।
- राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए पहले 2 घंटे में 13.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
- सतना में कांग्रेस उम्मीदवार राजाराम त्रिपाठी ने किया मतदान।
- लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं सारण में में मतदान।
- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेंद्र सिंह ने आईटीआई में बनाए गए मतदान केंद्र में दिव्यांग का मित्र बनकर मतदान में सहायता की।
- बंगाल के बैरकपुर में TMC-BJP कार्यकर्ताओं में भिड़ंत की खबरें।
- पुलवामा में पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड से हमला, किसी के हताहत होने की खबर नहीं।
- केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उनकी पत्नी गायत्री राठौड़ ने जयपुर में किया अपने मत का प्रयोग।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।
- बिहार के छपरा जिले में व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग।
- बसपा प्रमुख मायावती ने किया मतदान का प्रयोग।
- सतना में पोलिंग क्रमांक 115 सिविल लाइन स्कूल में ईवीएम में खराबी के चलते कुछ देर के लिए मतदान रुका। जिला निर्वाचन अधिकारी मौके पर पहुंचे।
- केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने डाला वोट। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलें और वोट करें।
- जिन 51 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें 2014 के लोकसभा चुनाव भाजपा ने 39 सीटें जीती थीं।
- मध्यप्रदेश में 7 सीटों के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान शुरू।
- जिन सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें राजनाथ सिंह (लखनऊ), सोनिया गांधी (रायबरेली), राहुल गांधी (अमेठी), स्मृति ईरानी (अमेठी), जयंत सिन्हा (हजारीबाग), राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (जयपुर ग्रामीण), कृष्णा पूनिया (जयपूर ग्रामीण) और अर्जुनराम मेघवाल (बीकानेर) जैसी सीटें शामिल हैं।
- पांचवें चरण में उत्तरप्रदेश की 14, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर, मध्यप्रदेश की 7, राजस्थान की 12, झारखंड की 4 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में पिछले चरणों के मुकाबले सबसे अधिक, 12 प्रतिशत महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।