गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Controversy over Azam Khan's statement
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (09:38 IST)

रामपुर में हो रहा है द्रौपदी का चीरहरण, भीष्म की तरह रहने की गलती न करें मुलायम

रामपुर में हो रहा है द्रौपदी का चीरहरण, भीष्म की तरह रहने की गलती न करें मुलायम - Controversy over Azam Khan's statement
लोकसभा में चुनाव प्रचार के साथ ही नेताओं की बयानबाजियां भी तेज हो गई हैं। समाजवादी पार्टी के दिग्गज और रामपुर से उम्मीदवार आजम खान के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले महिला आयोग ने आजम खान से जवाब तलब किया और अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनके बयान पर पलटवार किया है। सुषमा ने ट्वीट कर लिखा कि रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है, मुलायम सिंह मौन साधने की गलती न करें।

सुषमा स्वराज ने सोमवार सुबह ट्वीट किया कि मुलायम भाई, आप समाजवादी पार्टी के पितामह हैं। आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है, आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती न करें। मुलायम भाई, आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के। आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है। आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिए।

सुषमा ने अपने ट्वीट में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और जया बच्चन को भी टैग किया है।

आजम खान ने दिया यह बयान : रामपुर में अपने संबोधन के दौरान आजम खान ने बिना नाम लिए भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है।

तो नहीं लड़ूंगा चुनाव : विवाद बढ़ता देख आजम खान ने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने संबोधन में किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा था कि अगर कोई यह सिद्ध कर दे कि मैंने किसी का नाम लेकर निशाना साधा है, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।
ये भी पढ़ें
अगर आपको भी है TikTok पर वीडियो बनाने का शौक, तो हो जाएं सावधान, पढ़ें यह खबर