शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Congress attacks election Commssion
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 मई 2019 (10:42 IST)

चुनाव आयोग पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कामकाज में निष्पक्ष नहीं तो निष्पक्ष चुनाव कैसे कराएगा EC

चुनाव आयोग पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कामकाज में निष्पक्ष नहीं तो निष्पक्ष चुनाव कैसे कराएगा EC - Congress attacks election Commssion
नई दिल्ली। कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा अपने आयुक्त अशोक लवासा की असहमति को रिकॉर्ड करने से मना किए जाने से जुड़ी खबर को लेकर सवाल किया कि जब यह संवैधानिक संस्था अपने कामकाज में निष्पक्ष नहीं हो सकती तो भला निष्पक्ष चुनाव कैसे कराएगी।
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'यह संवैधानिक उपहास का विषय है। चुनाव आयोग अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करने में 'काले राज' की नई परिपाटी शुरू करना चाहता है।' उन्होंने पूछा, 'अगर चुनाव आयोग अपने कामकाज में निष्पक्ष नहीं हो सकता तो वह कैसे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कैसे सुनिश्चित करेगा?' 
 
खबरों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में क्लीन चिट दिए जाने के फैसले पर लवासा की असहमति रिकॉर्ड करने के आग्रह को अस्वीकार कर दिया है। आयोग ने 2-1 के बहुमत से यह निर्णय लिया।
 
महा चुनाव का महा कवरेज, पल-पल की जानकारी वेबदुनिया पर 23 मई की सुबह 6 बजे से, हम बताएंगे सभी लोकसभा सीटों का रीयल टाइम अपडेट। साथ ही प्रमुख उम्मीदवारों की ताजा स्थिति, राज्यों से लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन की जानकारी।
ये भी पढ़ें
चुनाव परिणाम से एक दिन पहले फिर चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी