शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Chinese news paper on Narendra Modi
Written By
Last Updated :बीजिंग , मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (11:35 IST)

चीनी अखबार का दावा, भारत में फिर मोदी सरकार

चीनी अखबार का दावा, भारत में फिर मोदी सरकार - Chinese news paper on Narendra Modi
बीजिंग। चीन के सरकारी मीडिया ने लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में दोबारा भाजपा  के सत्‍ता में आने की भविष्‍यवाणी की है। चीन के मीडिया में मोदी का प्रचार छाया हुआ है। मतदान के बाद मोदी की अंगुली दिखाती तस्वीरें भी चीन की मीडिया की सुर्खियांं बनी।
 
चीन सरकार का मुखपत्र माने जाने वाले 'ग्‍लोबल टाइम्‍स' ने दावा किया कि मोदी के सियासी कद के आगे फिलहाल भारत का कोई नेता नहीं है। बीजेपी का संगठन विपक्ष से बेहतर है, इसलिए वापसी तय है।
 
चीन के कई नेता भी वह मानकर चल रहे हैं कि भारत में मोदी फिर सरकार बनाने जा रहे हैं। चीन के विदेश मंत्री वांग यी तो चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग और मोदी के बीच अगली अनौपचारिक मीटिंग की भी तैयारी कर रहे हैं।