गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Amit Shah on 2 PM
Written By
Last Updated :तासगांव , बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (14:39 IST)

अमित शाह बोले, भाजपा भारत में कभी भी दो प्रधानमंत्री नहीं बनने देगी

अमित शाह बोले, भाजपा भारत में कभी भी दो प्रधानमंत्री नहीं बनने देगी - Amit Shah on 2 PM
तासगांव। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और जब तक भाजपा है, तब तक कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा। 
 
शाह ने यह टिप्पणी नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के हालिया सुझाव पर एक चुनावी रैली में की। अब्दुल्ला ने कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होने का सुझाव दिया था।
 
शाह ने पश्चिमी महाराष्ट्र में एक रैली में कहा कि कोई भी हमसे कश्मीर नहीं ले सकता। जब तक भाजपा रहेगी, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा।
 
उन्होंने कहा कि हम भारत में कभी भी दो प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस कश्मीर को भारत से अलग करना चाहती है। 
 
अब्दुल्ला की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कई चुनावी रैलियों में कांग्रेस से अपने सहयोगी की टिप्पणी को स्पष्ट करने की मांग की थी।
 
गौरतलब है कि हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कथित तौर पर कहा था कि उनकी पार्टी पार्टी जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता को बहाल करने का प्रयास करेगी जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के लिये अलग 'वज़ीर-ए-आज़म' (प्रधानमंत्री) हो सकता है। इस बयान के लिए अब्दुल्ला की जम कर आलोचना भी हुई। 
 
शाह ने कहा कि भारत शिवाजी महाराज की भूमि है और इसकी सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। पाकिस्तान से पनपने वाले सीमा पार के आतंकवाद की ओर इशारा करते हुए शाह ने कहा कि अगर वहां से एक गोली चलाई जाएगी तो भारत यहां से गोला फेंकेगा। भारत में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को खोज-खोज कर मारा जाएगा। 
 
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित रखने के लिए काम किया है। बालाकोट हवाई हमले के जरिए हमने अपने सैनिकों की शहादत का बदला लिया। अब देश के सभी कोनों से ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा सुना जा सकता है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
मतदान के लिए दूल्हा-दुल्हन ने बदली शादी की तारीख