• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. गुजरात में राज्यसभा चुनावों के पहले रिजॉर्ट राजनीति
Written By DW
Last Updated : सोमवार, 8 जून 2020 (16:36 IST)

गुजरात में राज्यसभा चुनावों के पहले रिजॉर्ट राजनीति

Rajya Sabha elections | गुजरात में राज्यसभा चुनावों के पहले रिजॉर्ट राजनीति
रिपोर्ट चारु कार्तिकेय
 
19 जून को राज्यसभा में गुजरात की 4 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। खबर है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 19 विधायकों को राजस्थान में एक रिजॉर्ट में बंद कर दिया है। कांग्रेस के 7 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं।
गुजरात में एक बार फिर चुनावों का मौसम आ गया है और अपने साथ जानी-पहचानी गतिविधियां और दृश्य लेकर आया है। 19 जून को राज्यसभा में गुजरात की 4 सीटों के लिए चुनाव होने हैं और पार्टियां अपने-अपने विधायकों की घेराबंदी में लग गई हैं। खबर है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 19 विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए कांग्रेस की सरकार वाले राजस्थान में एक रिजॉर्ट में बंद कर दिया है।
 
पार्टी को यह कदम 3 विधायकों के इस्तीफे के बाद उठाना पड़ा। गुजरात विधानसभा में 182 सदस्य हैं और राज्यसभा चुनावों में जीतने के लिए हर प्रत्याशी को 34 विधायकों के वोट चाहिए। विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी के 103 विधायक हैं और कांग्रेस के 65। इतने संख्या-बल से अभी तो कांग्रेस सिर्फ 1 सीट जीत सकती है, लेकिन बस 4 महीने पहले कांग्रेस इससे बेहतर स्थिति में थी।
 
इससे पहले मार्च में राज्यसभा चुनावों की घोषणा के कुछ ही दिनों में कांग्रेस के 4 और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था यानी पिछले 4 महीनों में पार्टी ने 7 विधायक गंवाए हैं। आज अगर वे विधायक कांग्रेस के साथ ही होते तो पार्टी का विधानसभा में संख्या-बल 72 होता और वो राज्यसभा की 2 सीटें जीत सकती थी। अभी भी अगर वो और इस्तीफे न रोक पाई तो 1 भी सीट नहीं मिलेगी।
संसद के ऊपरी सदन की जिन 4 सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं, उनमें से अभी 3 बीजेपी के पास हैं और 1 कांग्रेस के पास। कांग्रेस और विधायक न गंवा दे इसलिए उसने सभी विधायकों को अलग-अलग दलों में बांटकर राजस्थान के अलावा गुजरात में भी अलग-अलग रिजॉर्ट में बंद कर दिया है। कुछ विधायक राजकोट में एक रिजॉर्ट में हैं तो कुछ आणंद के पास एक और रिजॉर्ट में।
 
राजकोट में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक के खिलाफ तालाबंदी के नियमों का उल्लंघन करते हुए रिजॉर्ट को खोलने पर केस दर्ज कर दिया है। अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें
आज का इतिहास : भारतीय एवं विश्व इतिहास में 9 जून की प्रमुख घटनाएं