• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. England India match
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 जुलाई 2019 (11:31 IST)

27 साल बाद विश्वकप में भारत को हराने के बाद सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा इंग्लैंड

27 साल बाद विश्वकप में भारत को हराने के बाद सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा इंग्लैंड - England India match
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में भारत 31 रन से हारा। अब इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। अगर इंग्लैंड जीता तो सेमीफाइनल में पहुंचेगा लेकिन न्यूजीलैंड को भी सेमीफाइनल के लिए वो मैच जीतना होगा।
 
 
इंग्लैंड की बेहतरीन शुरुआत
सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इंग्लैंड का इस मैच में जीतना बेहद जरूरी था। इंग्लैंड ने शुरुआत इसी लय में की। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टॉ ने टी-20 मैच की तरह शुरुआत की। इंग्लैंड का पहला विकेट 22वें ओवर में 160 के स्कोर पर गिरा जब रॉय 66 रन बनाकर आउट हुए।
 
फिर धीमे पड़ा इंग्लैंड
पहला विकेट गिरने से पहले तेज रफ्तार से बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की रफ्तार धीमी पड़ गई। बेयरस्टॉ ने अपना शतक पूरा किया। 109 गेंदों पर 111 रन बनाकर बेयरस्टॉ आउट हुए। कप्तान इयॉन मॉर्गन 1 रन बनाकर आउट हो गए। जो रूट ने 54 गेंदों पर 44 रन बनाए। 
 
स्टोक्स की धुआंधार पारी
रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ने के बाद बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के पक्ष में खेल का रुख मोड़ा। स्टोक्स ने 54 गेंद पर 79 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने 8 गेंदों पर 20 रन बनाए। शुरू में इंग्लैंड के 400 रन का अनुमान लग रहा था पर टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन ही बना सकी।
 
शमी के अलावा सब गेंदबाज फेल
भारत की गेंदबाजी आज फेल रही। मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने बिना विकेट लिए 10 ओवर में 88 रन, हार्दिक पंड्या ने 10 ओवर में 60 रन दिए। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 72 रन देकर 1 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट लिया।
 
भारत की खराब शुरुआत
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। केएल राहुल 9 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। दूसरे ओवर में 8 के स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। भारत ने धीमी रफ्तार से रन बनाए। पहले 10 ओवर में भारत ने बस 28 रन बनाए।
 
कोहली और रोहित की बड़ी साझेदारी
कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया। रोहित शर्मा ने अर्धशतक होने तक बेहद धीमी रफ्तार से रन बनाए। कोहली ने 76 गेंदों पर 66 रन बनाए। कोहली के आउट होने तक भारत का स्कोर 28 ओवर में 146 रन हो चुका था। कोहली के बाद  ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए।
 
रोहित का शतक नहीं आया काम
रोहित शर्मा ने इस मैच के शतक के साथ विश्वकप का तीसरा शतक लगाया। उन्होंने 109 गेंदों पर 102 रन बनाए। रोहित शर्मा के आउट होते ही टीम और दबाव में आ गई। विश्वकप में अपना पहला मैच खेल रहे ऋषभ ने 29 गेंदों पर 32 रन बनाए।
 
पंड्या, धोनी और जाधव जिता नहीं सके
ऋषभ के साथ बल्लेबाजी कर रहे पंड्या तेजी से रन बनाने की कोशिश करने लगे। लेकिन ऋषभ के आउट होते ही पंड्या भी दबाव में आ गए। वो 33 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुए। महेंद्र सिंह धोनी ने 31 गेंदों पर 42 रन और केदार जाधव ने 13 गेंदों पर 12 रन बनाए। लेकिन वो जीत नहीं दिला सके।
 
पहले और आखिरी 10 ओवरों में जीता इंग्लैंड
इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पहले और आखिरी के 10 ओवर में रन नहीं बनाने दिए। पहले 10 ओवर में भारत की टीम 28 और आखिरी 10 ओवर में 63 रन बना सकी। इसी वजह से भारत के सिर्फ 306 रन बने और टीम 31 रन से मैच हार गई। भारत 1992 के विश्वकप के बाद पहली बार इंग्लैंड से हारा।
 
रिपोर्ट ऋषभ कुमार शर्मा
ये भी पढ़ें
#Dhoni धोनी को हार का विलेन बनाना कितना सही