• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. World Cup Cricket 2019
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 मई 2019 (03:19 IST)

विराट कोहली की पसंद डु प्लेसिस तो डु प्लेसिस की पसंद बुमराह

World Cup Cricket 2019। विराट कोहली की पसंद डु प्लेसिस तो डु प्लेसिस की पसंद बुमराह - World Cup Cricket 2019
लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली को अगर विश्व कप में हिस्सा ले रही अन्य प्रतिस्पर्धी टीमों में से किसी को चुनने का मौका मिलता है तो वे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम में चुनेंगे।
 
विश्व कप में हिस्सा ले रहीं सभी 10 टीमों के कप्तानों को दूसरी टीम से किसी अन्य खिलाड़ी को चुनने को कहा गया तो उन्होंने कई रोचक जवाब दिए और इसमें जसप्रीत बुमराह से लेकर राशिद खान के नाम शामिल रहे।
 
कोहली ने कहा कि किसी को चुनना काफी मुश्किल होगा। हमें लगता है कि हमारी टीम काफी मजबूत है, लेकिन अगर हमें मौजूदा खिलाड़ियों में से चुनना है तो अब एबी (डिविलियर्स) संन्यास ले चुके हैं और मैं फाफ डु प्लेसिस को चुनूंगा।
 
बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने अपनी टीम में कोहली को चुना। कोहली की ओर इशारा करते हुए मुर्तजा ने कहा कि मैं इस व्यक्ति को चुनूंगा। डु प्लेसिस का मानना है कि गेंदबाज टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाएंगे इसलिए उन्होंने भारत के जसप्रीत बुमराह को चुना।
 
डु प्लेसिस ने कहा कि मैं कुछ खिलाड़ियों को चुनूंगा, मुख्य रूप से गेंदबाज। जसप्रीत बुमराह अभी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा स्पिनर राशिद खान और ऑस्ट्रेलिया का पैट कमिंस है।
 
न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन भी डुप्लेसिस से सहमत दिखे और उन्होंने कहा कि गेंदबाज अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि गेंदबाज बड़ी भूमिका निभाएंगे और मैं अपनी टीम में राशिद खान को रखना पसंद करूंगा।
 
इंग्लैंड के इयोन मोर्गन ने कहा कि वे अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कोचिंग टीम में शामिल रिकी पोंटिंग को अपने साथ जोड़ना चाहेंगे।
 
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने जोस बटलर जबकि ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को चुना। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने बेन स्टोक्स को चुना।