विश्व कप में इन कारणों के चलते समय से पहले हो सकती है इंडियन प्रीमियर लीग
नई दिल्ली। इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2019 को ध्यान में रखते हुए अगले वर्ष के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट को उसके निर्धारित समय से पहले आयोजित किया जा सकता है। अगले संस्करण की तारीखों की घोषणा आम चुनाव 2019 की तारीखों को देखने के बाद ही की जाएगी।
इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम प्रबंधन, कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) से खिलाड़ियों को विश्व कप से पूर्व आराम दिए जाने की अपील की है। इसे देखते हुए आईपीएल 2019 को 2 सप्ताह पहले कराया जा सकता है और यह 23 मार्च से शुरू हो सकता है।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार गत माह हैदराबाद में हुई बैठक में विराट ने तेज गेंदबाजों खासकर जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार को संपूर्ण आईपीएल लीग से आराम देने की सलाह दी थी ताकि वे विश्व कप के लिए खुद को फिट रख सकें। आईपीएल में मुंबई के कप्तान और भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा तथा आईपीएल प्रबंधन ने हालांकि इन सुझावों पर असंतोष जताया है जिसके बाद सीओए आईपीएल टूर्नामेंट को ही निर्धारित समय से पहले कराने पर विचार कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल टूर्नामेंट के अगले संस्करण को 23 मार्च से कराया जा सकता है। हालांकि आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी हेमांग अमीन के अनुसार यदि भारतीय टीम प्रबंधन की अपील को लागू करने पर विचार होता है तो उससे पहले आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों की भी इसमें सहमति होनी चाहिए।
रिपोर्ट के अनुसार सीओए के सदस्यों विनोद राय और डायना इडुलजी ने भी इस बारे में विराट और शास्त्री से बात की है। इसके अलावा सीओए सदस्यों ने कप्तान और कोच से भारतीय टीम के विदेश में खराब प्रदर्शन के कारणों की भी चर्चा की है। उन्होंने टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों की शिकायतों और कुछ मांगों को लेकर भी अपनी असंतुष्टि जताई है।
दिल्ली और हैदराबाद में हुई इन बैठकों में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे के अलावा चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने भी हिस्सा लिया। बैठक में सीओए ने कोच शास्त्री के उस बयान पर भी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने मौजूदा भारतीय टीम को विदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 15 वर्षों में सबसे बेहतरीन टीम बताया था। सीओए ने शास्त्री को इस तरह के बयानों से बचने की सलाह दी है। (वार्ता)