• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women's T20 Challenge
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (18:50 IST)

लॉकडाउन में 2 महीने कैद रहने के बाद विजेता बनना सुखद अनुभव : स्मृति मंधाना

लॉकडाउन में 2 महीने कैद रहने के बाद विजेता बनना सुखद अनुभव : स्मृति  मंधाना - Women's T20 Challenge
शारजाह। गत दो बार की चैंपियन सुपरनोवास को 16 रन से हराकर महिला टी-20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) का नया चैंपियन बनने के बाद ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा कि टीम ने खिताब जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन किया। वह भी ऐसे समय जब हम 2 महीने लॉकडाउन (Lockdown) में कैद होकर रह गए थे। उससे निकलने के बाद चैम्पियन बनना, एक सुखद अ‍नुभव है।
 
ट्रेलब्लेजर्स ने सोमवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन का सामान्य स्कोर बनाया लेकिन अपनी शानदार गेंदबाजी से सुपरनोवास को 7 विकेट पर 102 रन पर रोकने में कामयाब हो गया और खिताब अपने नाम कर लिया।
 
स्मृति ने इस महत्वपूर्ण मैच में 49 गेंदों पर 68 रन बनाए और इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके शानदार प्रदर्शन ने ट्रेलब्लेजर्स की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
 
स्मृति ने कहा, 'लॉकडाउन के पहले एक से 2 महीने परिवार के साथ समय बिताने के लिए अच्छा था। पिछले तीन-चार महीने में हमें बाहर जाकर क्रिकेट खेलने का मौका मिला। हम सभी के लिए क्रिकेट के मैदान पर फिर से वापसी करने और खुद पर काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा।'
 
उन्होंने कहा, 'इस विकेट पर बल्लेबाजी करना कठिन था। 140 रन का स्कोर बनाने का लक्ष्य था। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि यह इस टूर्नामेंट के अंतिम 20 ओवर है और कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण हम नहीं जानते हैं कि हम अगला टूर्नामेंट कब खेलेंगे। हम इस मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे। इस विकेट पर बल्लेबाजी मुश्किल थी लेकिन हमारे पास अच्छे स्पिनर थे। 135 रन का स्काेर बेहतर होता लेकिन इस विकेट पर 118 रन का स्कोर भी अच्छा था।'
 
स्मृति ने कहा, 'इस टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। अन्य देश के खिलाड़ियों के साथ खेलकर बहुत अच्छा लगा और इससे हमें एक दूसरे की सोच और संस्कृति को जानने का अवसर मिला।'
ये भी पढ़ें
IPL Final : मुंबई इंडियंस 5वीं बार IPL चैम्पियन, दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया