• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. When Steve Smith's tips helped young Ryan Parag in the Ranji Trophy
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (19:16 IST)

जब स्टीव स्मिथ के टिप्स से युवा रियान पराग को मिली रणजी ट्रॉफी में मदद

जब स्टीव स्मिथ के टिप्स से युवा रियान पराग को मिली रणजी ट्रॉफी में मदद - When Steve Smith's tips helped young Ryan Parag in the Ranji Trophy
नई दिल्ली। असम के युवा ऑल राउंडर रियान पराग को इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ द्वारा दी गई टिप्स का फायदा रणजी ट्रॉफी खेलते हुए मिला। 
 
पृथ्वी शॉ की विश्व कप विजेता अंडर-19 टीम के अहम सदस्य रियान ने पिछले साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनके लिए सबसे अच्छी चीज स्मिथ की लाल गेंद के क्रिकेट के लिए दी गई बल्लेबाजी टिप्स रही। 
 
रियान ने कहा, ‘निश्चित रूप से मैंने स्टीव और जोस बटलर से काफी बातें की थीं। उन्होंने आईपीएल के दौरान मेरी काफी मदद की थी। जब आप स्मिथ जैसी काबिलियत वाले खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करते हो और 30,000 से ज्यादा लोग आपको देखते हैं तो यह काफी कठिन हो जाता है। 
 
वह मुझे सलाह देते कि संयमित रहो और दबाव के बारे में ज्यादा मत सोचो।’रियान ने उनकी इस सलाह की बदौलत रणजी सत्र में असम के लिए 492 रन जुटाए जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल थे। 
 
उन्होंने अपनी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से 12 विकेट भी चटकाए। स्मिथ का बहुत सारी गेंदों को छोड़ना हालांकि देखने वालों को नहीं लुभाता लेकिन इसके खेल में काफी फायदे होते हैं।इस साल बारहवीं की परीक्षा देने वाले रियान ने कहा, ‘मुझे स्टीव का गेंद को छोड़ने का तरीका पसंद है। 
 
आप जब गेंद को देखते हो तो आपको सोचना होता कि वह ऐसे गेंद क्यों फेंकता है। इसकी वजह क्या है। गेंद को छोड़ना मुश्किल कला है जिसका वह महारती है। सौभाग्य से मैंने रणजी सत्र में इसका कुछ इस्तेमाल किया।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
पता नहीं आगे कितनी कमेंट्री कर सकूंगा : होल्डिंग