तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ बनाए 164 रन
सेंट किट्स एंड नेविस:सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां पांच विकेट पर 164 रन बनाए।
मायर्स ने 50 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों से 73 रन की पारी खेलने के अलावा ब्रैंडन किंग (20) के साथ पहले विकेट के लिए 57 और कप्तान निकोलस पूरन (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन भी जोड़े।
भुवनेश्वर कुमार भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 35 रन देकर दो विकेट चटकाए। हार्दिक पंड्या ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट चटकाया। आवेश खान एक बार फिर बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने तीन ओवर में 47 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने एक बार फिर आवेश को निशाने पर रखा और उनके पहले तथा पारी के तीसरे ओवर में मायर्स ने लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा।मायर्स ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए भुवनेश्वर पर भी दो चौके जड़े और फिर पंड्या का स्वागत छक्के के साथ किया।
मायर्स ने ब्रैंडन किंग के साथ मिलकर पावर प्ले में टीम का स्कोर 46 रन तक पहुंचाया।मायर्न ने रविचंद्र अश्विन पर भी दो चौके मारे लेकिन पंड्या ने दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ने वाले किंग (20) को बोल्ड करके 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया।
अश्विन और पंड्या के बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया लेकिन मायर्स को नहीं रोक पाए। मायर्स ने अश्विन पर छक्के के साथ 38 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।मायर्स ने 14वें ओवर में आवेश पर लगातार दो चौके मारे जबकि कप्तान निकोलस पूरण ने भी गेंद को बाउंड्री से दर्शन कराए।
पूरन (22) ने अगले ओवर में भुवनेश्वर पर छक्के के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे।मायर्स ने भुवनेश्वर पर पारी का अपना चौथा छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद हवा में लहराकर पंत को कैच दे बैठे।
शिमरोन हेटमायर (20) ने 19वें ओवर में आवेश पर लगातार दो छक्के से 19 रन बटोरे जबकि रोवमैन पावेल (23) ने अंतिम ओवर में अर्शदीप पर लगातार दो चौके मारे। अर्शदीप ने पावेल को हुड्डा के हाथों कैच कराया जबकि हेटमायर रन आउट हुए।
(भाषा)