गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies Cricket Team, T-20 Cricket Series, PCB
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (16:50 IST)

पाक दौरे पर टी-20 श्रृंखला खेलेगी वेस्टइंडीज : पीसीबी

पाक दौरे पर टी-20 श्रृंखला खेलेगी वेस्टइंडीज : पीसीबी - West Indies Cricket Team, T-20 Cricket Series, PCB
कराची। पाकिस्तान इस साल नवंबर में 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी लाहौर में करेगा। इस दौरे के लिए वेस्टडंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ समझौता हो चुका है। 
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि इस दौरे के लिए वेस्टडंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ समझौता हो चुका है और उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे नवंबर में 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए लाहौर का दौरा करेंगे। 
 
मंगलवार रात एक टीवी चैनल से बात करते हुए सेठी ने कहा कि वेस्टइंडीज के साथ मैचों के कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रीलंका 29 अक्टूबर को लाहौर में 1 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगी तथा मैं अब भी श्रीलंका को मनाने की कोशिश कर रहा हूं कि वे लाहौर में कम से कम 2 टी-20 मैच खेलें। 
 
अगर ये दोनों टूर्नामेंट अपने तय समय से होते हैं तो मार्च 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र की वापसी होगी। फिलहाल विश्व एकदश की टीम 3 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों के लिए पाकिस्तान दौरे पर है। 
 
सेठी ने कहा कि विश्व एकादश की टीम में दक्षिण अफ्रीका के 5 खिलाड़ी लाहौर में हैं। पीसीबी क्रिकेट साउथ अफ्रीका से अगले साल दक्षिण अफ्रीकी टीम संक्षिप्त पाक दौरे पर भेजने का आग्रह करेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'कुश्ती चैंपियनशिप' में नहीं लागू होगा 2 दिन का नियम