शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Visakhapatnam, ODI match, Second ODI, Shimron Hetmayer, Shai hop
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (12:21 IST)

IND vs WI ODI : हमें एक टीम के रूप में प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी : होप

IND vs WI ODI : हमें एक टीम के रूप में प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी : होप - Visakhapatnam, ODI match, Second ODI, Shimron Hetmayer, Shai hop
विशाखापट्टनम। शाई होप के नाबाद शतक से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच टाई करा लिया लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम को बाकी मैचों में अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।
 
 
होप ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, इस तरह की पारियों से आत्मविश्वास बढ़ता है। हर पारी के बाद इसमें इजाफा होता है। हालांकि हमें  लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की आदत डालनी होगी। 
 
जीत के लिए 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए होप ने उमेश यादव की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर बराबर किया। 
 
उन्होंने कहा, मुझे पता था कि आखिरी गेंद वाइड यार्कर होगी और मुझे उसे खेलना ही था। बल्ला पूरी तरह से गेंद पर नहीं लगा लेकिन उतना काफी था। 
 
पहले मैच में शतक जमाने वाले शिमरोन हेटमेयर 94 रन पर आउट हो गए। उस समय वेस्टइंडीज को 18 ओवर में 101 रन चाहिए थे। होप ने कहा, हेटमेयर के आउट होने के बाद हमने खेल में बदलाव किया। हमें अंत तक डटे रहना था।
ये भी पढ़ें
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत ने कोरिया को 4-1 से मात दी