टेस्ट खेलकर दक्षिण अफ्रीका से लौट सकते हैं विराट, इस कारण से हट सकते हैं वनडे सीरीज से
वनडे क्रिकेट की कप्तानी जाने के ठीक बाद अब विश्सनीय सूत्रों से यह खबर आ रही है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज से नाम वापस ले सकते हैं।
एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से आयी खबर के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई को पहले से ही निजी कारणों का हवाला देकर इस वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।
बताया जा रहा है कि वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली की बेटी का पहला जन्मदिन आने वाला है इस कारण वह इस सीरीज से बाहर नाम लेने वाले हैं।
क्या एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते विराट और रोहितदक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक बड़ी ही दिलचस्प बात होने वाली है। हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से कल ही बाहर हुए हैं। गौरतलब है कि टीम की टेस्ट की कमान विराट कोहली के हाथों में है। वहीं अगर यह खबर सत्य है तो विराट कोहली वनडे टीम से अपना नाम वापस लेंगे जिसके नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा है।
ऐसे में यह सवाल उठता है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि दोनों ही एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हों। खासकर विराट कोहली क्योंकि वह एक अलग मिजाज के खिलाड़ी है और रोहित शर्मा तो सिर्फ चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं।
विराट का वनडे में जीत प्रतिशत 70 काविराट कोहली ने 95 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है और 65 में जीत दिलाई है और 27 में हार दिलाई है। इसमें से 1 टाई और 2 मैच बेनतीजा रहा है। वही रोहित शर्मा ने 10 वनडे मैचों में टीम की अगुवाई की है और 8 मैचों में टीम को जिताया है और सिर्फ 2 में हार मिली है। वनडे में रोहित शर्मा के जीत का प्रतिशत 80 है और विराट कोहली का 70 प्रतिशत।
नहीं जितवा पाए आईसीसी ट्रॉफीविराट कोहली का वनडे मैचों में जीत प्रतिशत इतना खराब नहीं है लेकिन एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ कप्तान कोहली के हाथ कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं लगी इसका उनके फैंस को बहुत दुख है।
बतौर कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ट्रॉफी जीतने के 3 मौके मिले थे। साल 2017 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 180 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा तो आईसीसी वनडे विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में टीम न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार बैठी।
इसके अलावा टी-20 विश्वकप 2021 में तो भारत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से ही बाहर हो गया था।
बोर्ड ने विराट को कप्तानी छोड़ने के लिए दिया था 48 घंटो का समयहाल ही में बीसीसीआई ने विराट कोहली को भारत की वनडे टीम के कप्तान पद से हटाकर बागडोर रोहित शर्मा को सौंप दी। कोहली पहले ही टी20 कप्तानी छोड़ चुके थे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें स्वेच्छा से वनडे टीम की कप्तानी से हटने के लिये पिछले 48 घंटों का इंतजार किया ,उन्होंने ऐसा नहीं किया। लेकिन 49वें घंटे में रोहित शर्मा को यह पद गंवा बैठे जो होना ही था।