मासूम बच्ची का दु:ख देख गुस्सा हुए कोहली और धवन
नई दिल्ली। हमारे यहां सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड शुरू होगा। एक बार कोई वीडियो सोशल मीडिया पर आता है तो उसके बाद उसके जैसे ही वीडियो सामने आने लगते हैं। ऐसा ही एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसने क्रिकेटरों को दुखी कर दिया। यह वीडियो हमारे देश की 'रट्टू' शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है।
थोड़े दिन पहले बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का एक ट्रेंड चल पड़ा था। इसी तरह एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसको देखकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन खासे नाराज हुए और उन्होंने अपनी नाराजगी इंस्टाग्राम के जरिए जरिए जाहिर की।
इस वीडियो को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में 2-3 साल की बच्ची पढ़ाई करती हुई दिखाई दे रही है। इसे 1 से 5 तक गिनती सिखाई जा रही है। इस दौरान वह रोकर गिनती याद कर रही है। जहां वह गिनती भूल जाती है, तो उसे थप्पड़ लगाया जाता है। बच्ची रो-रोकर, हाथ जोड़कर प्यार से पढ़ाने की गुजारिश भी कर रही है। इसके साथ ही विराट कोहली ने लिखा है कि यह दुखी कराने वाला वीडियो है। अगर बच्चे को डराकर सिखाएंगे तो वह कभी नहीं सीख पाएगा। यह दुखी करने वाला है।
यह वीडियो यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि भारत में रट्टू शिक्षा प्रणाली कब खत्म होगी। एक व्यवहारिक शिक्षा की शुरुआत कब होगी ताकि बच्चों 'रट्टू तोता' न बनाकर समझाकर सिखाया जाए ताकि उन्हें वह समझ में आए।
शिखर धवन ने ट्वीट कर कहा कि मैं सभी अभिभावकों से अपने बच्चों से हमेशा प्यार से पेश आने की आग्रह करता हूं। हर बच्चे के अंदर सीखने की गति एक जैसी नहीं होती है। कृपया आप उन्हें मारे पीटे नहीं। उथप्पा ने ट्वीट कर कहा कि यह दिल को चुभने वाला वीडियो है। बच्चों के प्रति इस तरह का रवैया कतई उचित नहीं है। इसे हर हाल में रोकना होगा। मैं आग्रह करता हूं कि हमें अपने बच्चों से प्यार से पेश आना चाहिए।