फिंच का बड़ा बयान, विराट कोहली ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर, रोहित भी 'धुरंधर'
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को सर्वकालिक महान वनडे खिलाड़ी करार दिया जबकि रोहित शर्मा को शीर्ष पांच में शामिल किया।
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 119 रन बनाए जो उनका 29वां वनडे शतक है। कोहली ने 89 गेंदों पर 91 रन बनाए। इन दोनों ने 137 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने यह मैच आसानी से जीता।
फिंच का मानना है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के कंधे की चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरने के बावजूद इन दोनेां की पारियों से भारत ने 287 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया।
फिंच ने मैच के बाद कहा, ‘उनके पास विराट है जो शायद सर्वकालिक महान वनडे खिलाड़ी है और रोहित है जो शायद सर्वकालिक बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 5 में शामिल होगा। वे लाजवाब हैं और अभी भारतीय टीम की विशेषता यह है कि उसके अनुभवी खिलाड़ी बड़े मैचों में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं।’
उन्होंने कहा, रोहित ने शतक जड़ा। शिखर के नहीं खेल पाने के कारण उन्हें बदलाव करना पड़ा और उनके दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों ने सर्वाधिक योगदान दिया जिससे पता चलता है कि उनका शीर्ष क्रम कितना मजबूत है। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 10 ओवरों में केवल 63 रन बनाए और इस बीच 5 विकेट गंवाए और फिंच की नजर में यह टीम पर भारी पड़ा।
फिंच ने कहा, ‘पिछले दो मैचों में आखिर के अधिकतर ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने बल्लेबाजी की। हमने राजकोट में देखा कि केएल राहुल ने अंतिम ओवरों में हमें कितना नुकसान पहुंचाया क्योंकि वह मंझा हुआ बल्लेबाज है। मुझे लगता है कि इस मामले में हमसे चूक हुई। हमारे पास ऐसा बल्लेबाज नहीं था जो अंतिम 20-30 गेंदों पर हमारे लिए पर्याप्त रन जुटा पाता।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन श्रेय भारत को जाता है। पिछले कुछ मैचों में डेथ ओवरों की उसकी गेंदबाज बेजोड़ रही। मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह ने पिछले दोनों मैचों में शानदार गेंदबाजी की। आप उन क्षेत्रों की पहचान कर सकते हो जिनमें आपको सुधार करना है लेकिन आपको भारत को भी श्रेय देना होगा।’