• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli kindness chivalry respect tweets on x leaves fans guessing ahead of india vs bangladesh test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (13:09 IST)

विराट के 3 शब्दों ने सुबह सुबह मचाया इंटरनेट पर तहलका, फैंस हो गए कन्फ्यूज

विराट के 3 शब्दों ने सुबह सुबह मचाया इंटरनेट पर तहलका, फैंस हो गए कन्फ्यूज - virat kohli kindness chivalry respect tweets on x leaves fans guessing ahead of india vs bangladesh test
Virat Kohli Tweets : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितम्बर से चेन्नई में खेले जाने वाला है और उस से ठीक एक दिन पहले 9 महीनों बाद टेस्ट मैच खेलने जा रहे विराट कोहली ने 1 शब्द के तीन ट्वीट किए जिन्हें देख फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि आखिर इनका मतलब क्या है विराट ने बिना कॉन्टेक्स्ट के यह तीन शब्द क्यों पोस्ट किए क्योंकि कोहली अपने X (पूर्व Twitter) हैंडल पर ब्रांड के प्रचार के अलावा कम ही कोई पोस्ट करते हैं।  तीन अलग-अलग पोस्ट में 'दया, शिष्टता और सम्मान' जैसे शब्द थे। (Kindness, Chivalry, Respect)


 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी के बाद से यह कोहली की पहली टेस्ट सीरीज होगी। उसके बाद वह निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेल पाए थे, बाद में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की प्रेगनेंसी के बारे में पता चला था।
 
15 फरवरी को विराट और अनुष्का के बेटे अकाय का जन्म हुआ, जिसके पांच दिन बाद कोहली ने इस खबर की घोषणा की थी। वो कोहली का आखिरी पर्सनल ट्वीट था, हालांकि बीच में उन्होंने शिखर धवन के रिटायरमेंट पर भी पोस्ट किया था। 
हालांकि यह भी उनके ब्रांड 'Wrogn' का प्रचार ही था, लेकिन यह प्रचार उन्होंने जिस तरह किया, जो शब्द उन्होंने चुने वो सीधे फैंस के दिल पर जाकर लगे। उन्होंने वीडियो में कहा पहले उन्हें एक कपल के बीच इतना प्यार नहीं नजर आता था, उन्होंने एक पति पत्नी को हाथ पकड़कर चलते हुए भी कम देखा था लेकिन उम्र के साथ साथ यह सब बदला अब एक पति पत्नी के साथ चलता है आगे नहीं, अपनी पत्नी के लिए दरवाजा खोलता है, वे एक दूसरे में काम भी बांटते हैं। अब उन्हें भारत बदलता हुआ दिखाई दे रहा है और वे इसे देख बहुत खुश हैं।   




बांग्लादेश के खिलाफ तोड़ेंगे विराट यह बड़ा रिकॉर्ड 
विराट सबसे तेज 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले क्रिकेटर बनने से सिर्फ 58 रन दूर हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 623 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। कोहली ने अब तक सिर्फ 591 पारियां ही खेली हैं।