• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli ICC Cricket Team ODI Test
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जनवरी 2020 (14:50 IST)

Virat Kohli को इस साल के लिए ICC वनडे और टेस्ट का कप्तान चुना गया

Virat Kohli को इस साल के लिए ICC वनडे और टेस्ट का कप्तान चुना गया - Virat Kohli ICC Cricket Team ODI Test
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुधवार के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वर्ष की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान चुने गए है। इन दिनों कप्तान कोहली शानदार फार्म में चल रहे है। कोहली के अलावा 4 और भारतीयों खिलाड़ियों को भी आईसीसी (ICC) टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया है। 
 
Test Cricket Team में दोहरे शतकवीर मयंक अग्रवाल भी हैं जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को वनडे टीम में शामिल किया गया हैं। 
 
कप्तान कोहली ने 2019 में दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7वां दोहरा शतक जड़ते हुए पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 2 दोहरे शतक, 1 शतक और 2 अर्द्धशतक लगाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 243 रन की पारी खेली थीं। 
 
वनडे उपकप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में 5 शतक और 1 अर्द्धशतक लगाया हैं। कुलदीप यादव ने 2 हैट्रिक लगाई। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने कैरियर की दूसरी हैट्रिक लगाई थीं। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी ने पिछले 12 महीने में 21 वनडे में 42 विकेट लिए है। 
 
वर्ष 2019 की आईसीसी टीमें इस प्रकार है :
वनडे टीम का बल्लेबाजी क्रम -
रोहित शर्मा, शाई होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

टेस्ट टीम का बल्लेबाजी क्रम में - मयंक अग्रवाल, टाम लाथम, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बी जे वाटलिंग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वेगनेर, नाथन लियोन।
ये भी पढ़ें
Rohit Sharma बने ‘आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, कप्तान Virat Kohali को मिला ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ का पुरस्कार