• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Green Park Stadium, India-New Zealand Test
Written By अवनीश कुमार

विराट कोहली के लिए क्‍यों खास है ग्रीनपार्क का यह मैच...

विराट कोहली के लिए क्‍यों खास है ग्रीनपार्क का यह मैच... - Virat Kohli, Green Park Stadium, India-New Zealand Test
कानपुर। देश की आजादी के पांच साल बाद कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेला गया। इसी मैच से ग्रीनपार्क स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली, लेकिन अपना स्वरूप पाने के लिए यानी डे-नाइट मैच के आयोजन में इसे छह दशक लग गए। जो 29 अक्टूबर को भारत व न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पूरा होगा। 
 
उत्तर प्रदेश के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क में वर्ष 1952 से लेकर अब तक 37 अंतराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं, लेकिन 29 अक्टूबर को यहां पहली बार डे-नाइट वनडे आयोजन होगा। बताते चलें कि छह दशक से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर घरेलू स्तर तक ली के मैचों का आयोजन कर चुके ग्रीनपार्क में बस एक ही कमी थी कि यहां अभी तक कभी भी डे-नाइट वनडे नहीं खेला गया था, जो रविवार को भारत-न्यूजीलैंड मैच के साथ पूरा हो जाएगा। 
तो वही ग्रीनपार्क स्टेडियम टीम भारत के कप्तान विराट कोहली के लिए कुछ ज्यादा ही खास है। वह इस स्टेडियम में अब तक दो बार अलग-अलग फार्मेट के मैच में कप्तानी कर चुके हैं। कोहली हर बार ग्रीनपार्क की रिकॉर्ड बुक में एक नया अध्याय जोड़ रहे हैं। 29 अक्टूबर को जब कोहली ग्रीनपार्क में पहले डे-नाइट अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच की कप्तानी करने जा रहे हैं तो विराट के साथ ग्रीनपार्क के इतिहास में एक नया पन्ना जुड़ने जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
फीफा अंडर 17 विश्व कप : भारत की धरती पर इंग्लैंड बना चैंपियन