विजय हजारे ट्रॉफी : दिल्ली के बल्लेबाजों का शर्मनाक समर्पण, आंध्र सेमीफाइनल में
नई दिल्ली। दिल्ली को अपने बल्लेबाजों के शर्मनाक समर्पण के कारण आंध्र के हाथों गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में छह विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा और इस जीत के साथ आंध्र सेमीफाइनल में पहुंच गया।
पालम मैदान पर खेले गए इस मैच में ओवरों की संख्या 49 कर दी गई, लेकिन दिल्ली की टीम 32.1 ओवर में मात्र 111 रन पर लुढ़क गई। आंध्र ने 28.4 ओवर में चार विकेट पर 112 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। आंध्र ने ग्रुप चरण में अपने सभी छह मैच जीते थे और अब उसने रणजी उपविजेता दिल्ली को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
दिल्ली की टीम अपने शीर्ष चार बल्लेबाज मात्र 40 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। उन्मुक्त चंद चार, दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर आठ, हितेन दलाल 11 और नीतीश राणा दो रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। दुवारापू शिव कुमार ने उन्मुक्त, गंभीर और हितेन के विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी।
शिव ने 10 ओवर में मात्र 29 रन देकर कुल चार विकेट झटके। ध्रुव शौरी ने 44 गेंदों पर 21 और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 46 गेंदों पर दो चौकों तथा एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर दिल्ली को 100 के पार पहुंचाया। दिल्ली ने अपने आखिरी छह विकेट 35 रन जोड़कर गंवा दिए। भार्गव भट्ट ने 28 रन पर तीन विकेट और बंडारू अयप्पा ने 30 रन पर दो विकेट लिए।
आंध्र को मामूली लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। अश्विन हैब्बर ने 38, रिकी भुई ने 36 और बी सुमंत ने नाबाद 25 रन बनाकर आंध्र को आसानी से जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। दिल्ली के लिए कप्तान इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, पवन नेगी और नीतीश राणा ने एक-एक विकेट लिया। (वार्ता)