विदर्भ का ईरानी कप ताज बरकरार, अर्थव ताइदे और गणेश सतीश के शानदार अर्द्धशतक
नागपुर। अर्थव ताइदे (72) और गणेश सतीश (87) के शानदार अर्द्धशतकों की मदद से रणजी चैंपियन विदर्भ ने शेष भारत को 5वें और अंतिम दिन शनिवार को पहली पारी की बढ़त के आधार पर पराजित कर ईरानी कप का अपना खिताब बरकरार रखा।
विदर्भ ने इस तरह रणजी ट्रॉफी और ईरानी कप का डबल लगातार दूसरे वर्ष पूरा किया। विदर्भ को जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य मिला था और उसने मैच ड्रॉ समाप्त होने तक 5 विकेट पर 269 रन बनाए थे। विदर्भ की जीत तो उसी समय तय हो गई थी, जब उसने शेष भारत के 330 रनों के जवाब में पहली पारी में 425 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली थी।
शेष भारत ने शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 374 रनों पर घोषित कर विदर्भ के सामने 280 रनों का लक्ष्य रखा था। विदर्भ ने 1 विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया और मैच ड्रॉ समाप्त होने तक 5 विकेट पर 269 रन बनाए। विदर्भ सीधी जीत हासिल करने के करीब था लेकिन गणेश सतीश के टीम के 269 रनों पर आउट होने के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने ड्रॉ के लिए हाथ मिला लिया। (वार्ता)