• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. very slim chances ex pakistan board chief's on india travelling for champions trophy 2025
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (11:20 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान आने की संभावना कम है: पूर्व पीसीबी प्रमुख

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान आने की संभावना कम है: पूर्व पीसीबी प्रमुख - very slim chances ex pakistan board chief's on india travelling for champions trophy 2025
Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद का मानना है कि भारत अगले साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा।
 
महमूद एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ नौकरशाह हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसकी बहुत कम संभावना है कि वे पाकिस्तान में खेलने के लिए सहमत होंगे।’’
 
उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है तो यह पीसीबी और आईसीसी के लिए नुकसान का सौदा होगा।
 
महमूद ने कहा, ‘‘भारत सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और उसका काफी दबदबा है। अगर वे पाकिस्तान में अपनी टीम नहीं भेजते हैं तो मुझे लगता है कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश भी उनकी राह पर चलेंगे।’’
 
महमूद 1989 और 1999 में दो बार पाकिस्तान के जूनियर और सीनियर टीम मैनेजर के रूप में भारत जा चुके है। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत अगर पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा तो चैम्पियंस ट्रॉफी का राजस्व प्रभावित होगा। इसके आयोजन का खर्च बढ़ेगा और मुनाफा कम होगा।’’
महमूद ने कहा कि पीसीबी को खेल और राजनीति को नहीं मिलाने की अपनी नीति का पालन करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ इस स्तर पर आप केवल अपना पक्ष मजबूती से रख सकते हैं और अन्य बोर्डों को अपने पक्ष में करने के लिए मनाने की कोशिश कर सकते हैं। भारत का आईसीसी में बहुत अधिक दबदबा है, ऐसे में जैसे को तैसा की रणनीति अपनाने से पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं होगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब बीसीसीआई कहता है कि वह अपनी टीम नहीं भेज सकता है और अपने मैच पाकिस्तान के बाहर खेलेगा, तो इससे पाकिस्तान के लिए आईसीसी कार्यक्रम की मेजबानी का उद्देश्य कम हो जाता है।’’  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
IPL 2025 में होगी राहुल द्रविड़ की वापसी, KKR नहीं बल्कि इस IPL टीम के बन सकते हैं हेड कोच