मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Upul Tharanga, Sri Lanka, Visakhapatnam ODI
Written By
Last Modified: रविवार, 17 दिसंबर 2017 (19:25 IST)

उपुल थरंगा ने 2017 में 1000 रन पूरे किए

उपुल थरंगा ने 2017 में 1000 रन पूरे किए - Upul Tharanga, Sri Lanka, Visakhapatnam ODI
विशाखापत्तनम। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा आज यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 95 रन की पारी के दौरान मौजूदा साल में भारतीय बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद साल में 1000 वनडे रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।


वह 2015 में तिलकरत्ने दिलशान के बाद पहले श्रीलंका बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। श्रीलंका के 2017 में 28 में से 22 मैच गंवाने के बावजूद थरंगा ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मौजूद वर्ष में 25 मैचों की इतनी ही पारियों में 48.14 की औसत से 1011 रन बनाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में थरंगा ने केपटाउन में 119 रन की पारी खेली और श्रृंखला में 37.8 की औसत से रन बनाए। भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में थरंगा का प्रदर्शन खराब रहा लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अबु धाबी में उन्होंने 112 रन की पारी खेली।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस श्रृंखला में 49.75 की औसत से रन बनाए। थरंगा ने 2017 में दो शतक और पांच अर्धशतक जड़े। कोहली मौजूदा वर्ष में 26 मैचों में 1460 रन के साथ शीर्ष पर हैं जबकि रोहित ने 21 मैचों में 1286 रन बनाए हैं। दोनों ने इस साल छह-छह शतक जड़े। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
‘टीवी पर कंडोम के विज्ञापनों पर प्रतिबंध से दशकों पीछे चले जाएंगे’