टेस्ट डेब्यू में ही सिर पर लगी चोट, स्ट्रैचर से बाहर ले जाया गया इस वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को (वीडियो)
कोलम्बो:किसी भी क्षेत्र में अपने करियर की पहली शुरुआत करने वाला व्यक्ति चाहता है कि उसकी पेशेवर जिंदगी का पहला दिन काफी अच्छी हो और किस्मत उस पर मेहरबान रहे। हालांकि अगर उस दिन अगर कुछ बेहद गलत हो जाता है तो वह कई बार उस महीने या साल या फिर पूरी जिंदगी के करियर पर नकारात्मक प्रभाव रहता है। ऐसा ही कुछ आज हुआ वेस्ट इंडीज के जेरेमी सोलोजानो के साथ।
वेस्ट इंडीज के जेरेमी सोलोजानो को श्रीलंका के खिलाफ उनके पदार्पण टेस्ट मैच के दौरान दिमुथ करुणारत्ने का शॉट सिर में लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया।मैच शुरु होने से पहले उनको एक महान वेस्टइंडीज क्रिकेटर से टेस्ट कैप मिली और उनके साथियों ने तालियां बजाई लेकिन करीब 1-2 घंटे बाद यह खुशी पूरी वेस्टइंडीज टीम के लिए दुख में तब्दील हो गई। वह अपने साथी के लिए ऐसे डेब्यू की अपेक्षा नहीं कर रहे थे।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना रविवार को पहले दिन 24वें ओवर में हुई। रोस्टन चेज ने श्रीलंका के कप्तान को एक शार्ट बॉल डाली जिन्होंने एक शक्तिशाली पुल शॉट लगाया और गेंद शार्ट लेग पर खड़े सोलोजानो के पास सीधे उनके हेलमेट के आगे लगी ग्रिल से टकराई। बॉल के असर से हेलमेट का अगला हिस्सा अपनी जगह से निकल गया।
सोलोजानो मैदान पर गिर गए। खिलाड़ियों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। फीजियो ने उन्हें मैदान में आकर तुरंत देखा और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर उन्हें स्कैन के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 267 रन बना दिए थे।दिमुथ करुणारत्ने ने हालांंकि आगे चलकर शतक जड़ा। इसके अलावा पाथम निसंका और धन्नजय डिसिल्वा ने भी अर्धशतक जमाए।
कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 132) के शानदार शतक से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को 88 ओवर में तीन विकेट पर 267 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
करुणारत्ने ने अपने करियर में 73वें टेस्ट में अपना 13वां शतक बनाया।
दिन की समाप्ति तक वह 265 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 132 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। करुणारत्ने ने पथुन निसंका (56) के साथ ओपनिंग साझेदारी में 139 रन जोड़े। उन्होंने धनंजय डिसिल्वा (नाबाद 56) के साथ चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में 97 रन जोड़ दिए हैं । निसंका ने 140 गेंदों पर अपने अर्धशतक में सात चौके लगाए। डिसिल्वा ने 77 गेंदों पर नाबाद 56 रन में पांच चौके लगाए। ओशादा फर्नांडो और एंजेलो मैथ्यूज ने तीन तीन रन बनाये और रोस्टन चेज का शिकार बने।