• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Under 19 World Cup winning captain Yash Dhull makes a comeback after heart surgery
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (13:03 IST)

इस भारतीय कप्तान के दिल में था छेद, 21 साल की उम्र में कराई सर्जरी

U-19 World Cup विजेता कप्तान यश ढुल ने हृदय की सर्जरी के बाद वापसी की

इस भारतीय कप्तान के दिल में था छेद, 21 साल की उम्र में कराई सर्जरी - Under 19 World Cup winning captain Yash Dhull makes a comeback after heart surgery
Yash Dhull Heart Surgery : भारत की 2022 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश ढुल ने हृदय की सर्जरी के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है।
 
एक दशक से अधिक समय तक ढुल के कोच रहे राजेश नागर ने ‘पीटीआई’ को बताया कि शीर्ष क्रम के इस 21 वर्षीय बल्लेबाज को जुलाई में सर्जरी करानी पड़ी थी। कोच ने खुलासा किया कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अंडर-23 हाई परफोर्मेंस शिविर के दौरान नियमित स्कैन के दौरान ढुल के दिल में एक छोटा सा छेद पाया गया था।


 
नागर ने बुधवार को कहा, ‘‘यह कोई बड़ी सर्जरी नहीं थी। उसे ठीक होने में लगभग 10 से 15 दिन लगे। वह अपने खेल और फिटनेस के मामले में अभी शत प्रतिशत फिट नहीं है, मैं कहूंगा कि वह लगभग 80 प्रतिशत फिट है, लेकिन पर्याप्त फिट है।’’
दिल में छेद आमतौर पर जन्म से ही होता है लेकिन आश्चर्यजनक रूप से ढुल के मामले में इसका पता जून-जुलाई में एनसीए में रहने के दौरान चला।
 
नागर ने कहा, ‘‘यह एक छोटा सा छेद था और जन्म से ही था, लेकिन इसका अब पता चला। वह बहुत जल्द अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापस आ जाएगा।’’
 
ढुल वर्तमान में पहली दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने पांच पारियों में 113.41 के स्ट्राइक रेट से कुल 93 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 52 रहा है।  (भाषा)


ये भी पढ़ें
12 साल के करियर का अंत, वेस्टइंडीज के इस तूफानी गेंदबाज ने लिया संन्यास