ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज ढेर
क्राइस्टचर्च। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के सात विकेट के दम पर न्यूजीलैंड ने श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 121 रन पर समेट कर 204 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम श्रृंखला में 2-0 से आगे हो गई। पहले मैच को उन्होंने पांच विकेट से अपने नाम किया था।
वेस्टइंडीज की टीम 326 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन बोल्ट की घातक गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चली। बोल्ट ने अपने शुरुआती तीन ओवर में ही छह रन देकर वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखा दी। बोल्ट ने जहां वेस्टइंडीज के शुरुआती बल्लेबाजों को आउट किया तो वही लॉकी फर्ग्यूसन ने दस गेंद में तीन विकेट झटके जिसमें लगातार दो गेंदों में जैसन मोहम्मद और रोवमान पावेल के विकेट भी शामिल है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने छह विकेट पर 325 रन बनाए। हेनरी निकोल्स और टोड एस्टल ने आखिरी दस ओवर में 103 रन जोड़े। निकोल्स ने 62 गेंद में सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली। एस्ले ने 45 गेंद में दो छक्के एक चौका की मदद से 49 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 130 रन जोड़े।
इससे पहले जॉर्ज वर्कर (58) और कोलिन मुनरो (30) ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई जिसके दम पर टीम ने 40 गेंद में 50 रन बना लिए। इसके बाद शेल्डन कॉट्रेल (62 रन पर तीन विकेट) ने मुनरो और नील ब्रूम (6) के विकेट झटक कर वेस्टइंडीज को दोहरी सफलता दिलाई। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अनुभवी रॉस टेलर और वर्कर ने रनगति को बनाए रखा, दोनों के बीच 58 रन की साझेदारी को रोन्सफोर्ड बीटॉन (60 रन पर एक विकेट) ने वर्कर को आउट कर तोड़ा।
वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने 11 गेदों की अंतराल पर टॉम लेथम और टेलर का विकेट चटक स्कोर को पांच विकेट पर 186 रन कर दिया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी शुरू से ही लड़खड़ा गई। शाइ होप 23 रन के साथ टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। श्रृंखला का आखिरी मैच मंगलवार को हेगले ओवल में खेला जाएगा, जहां न्यूजीलैंड ने अपने सभी सात एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज की है। (भाषा)