साल 2021 के टॉप 5 वनडे गेंदबाजों की लिस्ट में बांग्लादेश का दबदबा
साल 2021 में वनडे क्रिकेट को काफी नजरअंदाज किया गया। वजह थी साल के मध्य में होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और अंत में होने वाला टी-20 विश्वकप।
बड़ी टीमों का ध्यान इन दो बड़े लक्ष्यों की तरफ रहा और वनडे क्रिकेट उतना नहीं खेला गया। कोरोना की दूसरी लहर के कारण तो कई वनडे सीरीज भी रद्द हुई। ओमीक्रॉन वैरिएंट के कारण अमेरिका और आयरलैंड का पहला वनडे मैच रद्द हुआ है।
बड़ी टीमों से ज्यादा असोसिएट नेशन्स ने इस साल वनडे क्रिकेट ज्यादा खेला है जो टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में भी देखने को मिलेगा। भारत जैसे देश ने ही इस साल सिर्फ 2 वनडे सीरीज खेली हैं। भारत ने इंग्लैंड और फिर श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली।
दिलचस्प बात यह है कि टॉप 5 वनडे गेंदबाजों की लिस्ट में से 2 गेंदबाज बांग्लादेश टीम के है। इस साल बांग्लादेश के अलावा और बाकी उभरती हुई टीमों ने काफी क्रिकेट खेला है।
आयरलैंड की टीम अमेरिका के दौरे पर है अगर 2 वनडे टीम और खेलती है तो इन आंकड़ो में भी बदलाव संभव है।
5) शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के लिए करीब एक साल का बैन झेलकर टीम में शानदार वापसी करने वाले शाकिब अल हसन इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष ऑलराउंडर शाकिब के लिए यह साल काफी उतार चढ़ाव भरा रहा लेकिन वह बांग्लादेश के लिए वह आज भी अभिन्न अंग है।
4) मुस्तफिजुर रहमान
चौथे नंबर पर भी एक बांग्लादेश खिलाड़ी है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू हुआ था। इस साल उन्होंने अपनी टीमों के लिए काफी विकेट लिए। पिछले 3-4 साल में वह टीम के प्रमुख गेंदबाज बन गए हैं। इस साल के टॉप 5 टी-20 गेंदबाजों में भी उनका नाम शामिल है।
3) संदीप लामीछाने
नेपाल के स्पिनर संदीप लामीछाने हाल ही में वनडे टीम के कप्तान भी बन गए हैं। लामीछाने दक्षिण एशिया में एक मशहूर नाम बनते जा रहे हैं। उनकी स्पिन गेंदबाजी के कारण उनको आईपीएल में भी एक फ्रैंचाइजी ने कुछ वर्षों पहले खरीदा था।
2) सिमी सिंह
भारतीय मूल के सिमी सिंह आयरलैंड की टीम का अहम हिस्सा बन रहे हैं। खासकर उन पिचों पर जहां ऑफ ब्रेक गेंदबाजी की जरुरत है सिमी अंतिम ग्यारह में जरुर खेलते हुे दिखते हैं। वह जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं और एक ऑलराउंडर की हैसियत से टीम में खेलते हैं।
1) दुश्मंथा चामीरा
इस साल श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों ने खासा प्रभावित किया है। चाहे वह वानिंदू हसरंगा हो या फिर सचित्रा सेनानायके। लेकिन जो इस साल वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है वह श्रीलंका का एक तेज गेंदबाज है। दुश्मंथा चामीरा ने भारत के खिलाफ खासा अच्छा प्रदर्शन किया। वह टीम के ऐसे गेंदबाज है जो अपनी टीम के लिए तीनों प्रारूप में खेलते है।