• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Top 5 T20I bowler of the year
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (18:07 IST)

यह है साल 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वाले टॉप 5 T20I गेंदबाज

यह है साल 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वाले टॉप 5 T20I गेंदबाज - Top 5 T20I bowler of the year
साल 2021 में लगभग सभी टीमों ने अपनी टी-20 टीमों पर खासा ध्यान दिया। वजह थी टी-20 विश्वकप 2021। भारत हो या ऑस्ट्रेलिया या फिर असोसिएट नेशन सभी ने द्विपक्षीय सीरीज में खासे टी-20 मैच खेले।

हालांकि अंत में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 विश्वकप  जीता और वह भी संयुक्त अरब अमीरात की घूमती हुई पिचों पर लेकिन टी-20 विश्वकप की तैयारियों के चलते कई टीमों की टी-20 टीम मजबूत हो गई।

बल्लेबाजों ने तो अपनी टीम के लिए रन बनाए लेकिन गेंदबाजों ने भी खासा कमाल किया। खासकर इस साल स्पिन गेंदबाजों ने खासा कमाल किया।

टॉप 2 गेंदबाज जिनके समान विकेट हैं वह स्पिन गेंदबाज ही है। अगर रैंकिंग को देखा जाए तो टॉप 5 गेंदबाजों में स्पिन गेंदबाजों का ही बोलबाला है।

यह शायद इस कारण भी है क्योंकि टी-20 विश्वकप संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था जहां की धीमी होती हुई पिचों ने स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद की।

नजर डाल लेते हैं उन गेंदबाजों पर जिन्होंने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किया कमाल

5) मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने काफी प्रभावित किया। घरेलू सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टी-20 विश्वकप में निराश किया। हालांकि इसके बावजूद वह टॉप 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों में शामिल है।

4) वसीम अब्बास
टी-20 क्रिकेट में असोसिएट देशों का काफी प्रभाव है। माल्टा देश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अब्बास ने इस साल काफी प्रभावित किया है। हालांकि बड़े देशों से तो उनकी टीम नहीं भिड़ी लेकिन वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। अपने करियर में वह 26 मैचों में 38 विकेट ले चुके हैं।

3) दिनेश नकरानी
युगांडा देश के खिलाड़ी दिनेश नकरानी बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज भारतीय मूल के हैं। कभी साल 2014 में वह भारत की प्रथम श्रेणी क्रिकेट का हिस्सा थे। 30 वर्षीय यह गेंदबाज सौराष्ट्र में जन्मा था। दो साल पहले दिनेश ने अपना अंतरराष्ट्रीय सफर शुरु किया।

2) तबरेज शम्सी
दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती है। लेकिन इस साल कई महीनों तक तबरेज शम्सी आईसीसी टी-20 गेंदबाजों की पहली रैंक पर रहे। शम्सी ने इस साल सर्वाधिक टी-20 विकेट लिए हैं लेकिन अपने औसत और इकॉनॉमी के कारण वह दूसरे स्थान पर हैं।

1) वानिंदु हसरंगा
टी-20 विश्वकप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा इस साल के सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज है। उन्होंने भारत को टी-20 सीरीज हराने में एक अहम भूमिका निभाई थी। हसरंगा एक ऑलराउंडर है और अपने इस प्रदर्शन से टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं।