शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. The secret of Mahendra Singh Dhoni's success in IPL
Written By
Last Modified: रविवार, 19 अप्रैल 2020 (21:21 IST)

फाफ डुप्लेसिस ने बताया IPL में महेंद्र सिंह धोनी की सफलता का राज

फाफ डुप्लेसिस ने बताया IPL में महेंद्र सिंह धोनी की सफलता का राज - The secret of Mahendra Singh Dhoni's success in IPL
चेन्नई। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी का रणनीति बनाने में मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को अपनी टीम में रखने की नीति चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की आईपीएल में सफलता का एक बड़ा कारण रहा है। चेन्नई ने आईपीएल के 12 में से 10 सत्र में हिस्सा लिया और वह हर बार प्लेऑफ में जरूर पहुंचा।
 
डुप्लेसिस ने सीएसके की वेबसाइट से कहा, ‘सीएसके ने पिछले कुछ वर्षों में जो शानदार काम किया, वह उसका अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को टीम में रखना था। जैसे ब्रैंडन मैकुलम, मैं, ड्वेन ब्रावो और निश्चित तौर पर धोनी और कुछ हद तक सुरेश रैना। वे ऐसे क्रिकेटर चाहते थे जो रणनीतिकार भी हों और इसका श्रेय धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग को जाता है।’
 
उन्होंने कहा, ‘इस तरह से टीम में एक नहीं कई कप्तान थे। दिमाग से खेलने वाले क्रिकेटरों के रूप में उसके पास अपार अनुभव रहा और निश्चित तौर पर यह रणनीति कारगर साबित हुई।’ कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है लेकिन डुप्लेसिस को उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट साल में बाद में खेला जाएगा।
 
उन्होंने कहा, ‘आईपीएल दुनिया भर के खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए सत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। मैं वास्तव में इस साल इसमें खेलने का इच्छुक हूं।’
ये भी पढ़ें
वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए रोमा के खिलाड़ी और कोच बाकी सत्र का वेतन नहीं लेंगे