• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. The first day of the Karachi test belonged to Pakistan skipper Babar Azam
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (18:42 IST)

कराची टेस्ट का पहला दिन रहा बाबर आजम के नाम, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

Babar Azam_Pakistan
कराची:  न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को शुरू हुये पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम रहा जिन्होने न सिर्फ 161 रन की नाबाद पारी खेली बल्कि कई कीर्तिमान भी अपने नाम किये।

नेशनल स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 317 रन बना लिये थे और बाबर के साथ आगा सलमान तीन रन बना कर क्रीज पर डटे थे। पहले तीन विकेट मात्र 48 रन पर गंवा कर संघर्ष की स्थिति में आयी पाकिस्तान की टीम को बाबर ने सूझबूझ भरी पारी से न सिर्फ संकट से उबारा बल्कि पांचवे विकेट के लिये सरफराज अहमद (86) के साथ मिल कर 196 महत्वपूर्ण रन जोड़ कर अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया।

बाबर के बल्ले ने आज कई रिकार्ड भी अपने नाम किये। उन्होने पहले टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद यूसुफ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर के पास पाकिस्तानी बल्लेबाज के तौर पर अब एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले मोहम्मद युसूफ ने वर्ष 2006 में एक कलेंडर वर्ष में 2435 रन बनाये थे।
Babar Azam
बाबर पहली पारी में नाबाद 54 रन बनाकर 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अब तक 2477 रन बना चुके हैं। एक कलेंडर वर्ष में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के मामले में भी बाबर अब दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होने आज 25वां अर्धशतक ठोका और इसके साथ उन्होने वर्ष 2005 में रिकी पोंटिंग के 24 अर्धशतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।पाकिस्तान के कप्तान ने इस साल नौ टेस्ट मैचों में 1000 से अधिक रन बनाये हैं। इस कैलेंडर वर्ष में उनके अलावा केवल तीन अन्य बल्लेबाज ही टेस्ट में चार अंकों का आंकड़ा छूने में सफल रहे हैं।
इससे पहले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टाम ब्लंडेल ने पाकिस्तान के शुरुआती दो विकेट स्टंपिंग से आउट कर ऐसा कारनामा कर दिखाया जो पुरुष टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। उन्होने पहले अब्दुल्ला शफीक और फिर शान मसूद को बेहतरीन स्टंप आउट कर पवेलियन की राह दिखायी। पुरुष टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका था, जब किसी भी टीम के शुरुआती दो खिलाड़ी स्टंप के जरिये आउट हुये हों। इससे पहले हालांकि यह कारनामा महिला टेस्ट क्रिकेट में हो चुका है। वर्ष 1976 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जमैका में वेस्टइंडीज ने दो विकेट स्टपिंग के जरिये हासिल किये थे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
WTC में दूसरे स्थान पर है भारत, फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा इतने अंतर से