IndiavsSouth Africa : साउथ अफ्रीका पर 3-0 की क्लीन स्वीप के साथ ही टीम इंडिया ने बनाया 11 सीरीज लगातार जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
रांची। टीम इंडिया ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। दिवाली से पहले टीम इंडिया ने क्रिकेट प्रशंसकों को दिवाली का तोहफा दिया है।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया और विराट कोहली ने कई नए कीर्तिमान बनाए। टीम इंडिया ने घरेलू मैदान में लगातार 11 सीरीज जीतने का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
साथ ही विराट कोहली 3-0 से 3 सीरीज जीतने वाले चौथे कप्तान बने। इसके साथ ही विराट ने सबसे ज्यादा 13 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
खेल के चौथे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 2 विकेट की जरूरत थी और भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी पारी को समेटने में ज्यादा समय नहीं लिया।
टीम इंडिया ने महज 12 गेंदों में साउथ अफ्रीकी पारी के बचे हुए 2 विकेट ले लिए। शाहबाज नदीम ने दिन के अपने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर डी ब्रुइन को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद उन्होंने लुंगी एन्गिडी को अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ साउथ अफ्रीकी पारी को समेट दिया। दक्षिण अफ्रीकी पारी 133 रन पर सिमटी और भारत ने पारी और 202 रनों से टेस्ट अपने नाम कर लिया।
(Photo courtesy: Twitter)