टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में बेहतरीन साबित होंगे स्टोक्स : क्रिस सिल्वरवुड
साउथम्पटन। इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 जुलाई से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में बेहतरीन कप्तान साबित होंगे। नियमित कप्तान जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे।
इंग्लैंड के विश्व कप नायक स्टोक्स को मंगलवार को पहले टेस्ट के लिए रूट की जगह कप्तान बनाया गया। कभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी कप्तान नहीं रहे रूट पहली बार टीम की कमान संभालेंगे। सिल्वरवुड ने ‘द गार्डियन’ अखबार से कहा, ‘मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान साबित होगा। वह मोर्चे से अगुवाई करता है। उसे अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी आता है।’
उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि उसका आक्रामक स्वभाव है लेकिन उसे क्रिकेट की भी उतनी ही समझ है। मैं उसे हर तरह से मदद करूंगा।’ उन्होंने यह भी बताया कि जोस बटलर इस मैच में इंग्लैंड के उपकप्तान होंगे। (भाषा)