मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steven Smith, Australia Cricket,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मार्च 2017 (17:40 IST)

स्मिथ का वो कदम चौंकाने वाला था : सेकर

स्मिथ का वो कदम चौंकाने वाला था : सेकर - Steven Smith, Australia Cricket,
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सहायक कोच डेविड सेकर ने कहा है कि जब दूसरे टेस्ट के दौरान पगबाधा आउट होने के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की ओर देखा था, तब पूरा कोचिंग स्टाफ उनके इस कदम से स्तब्ध रह गया था।
स्मिथ पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में डीआरएस को लेकर कई बार ड्रेसिंग रूम से राय लेने के आरोप लगे हैं। यह मामला दूसरे बेंगलुरु टेस्ट के दौरान अधिक सुर्खियों में आया, जब पगबाधा होने पर स्मिथ ने सभी के सामने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर दिया। मैदान पर भारतीय खेमे के खिलाड़ियों और अंपायर तक ने इस बात का विरोध किया था।
 
बाद में कप्तान विराट कोहली ने आरोप लगाया कि स्मिथ ने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि वे इससे 2 बार पहले भी ड्रेसिंग रूम से मदद ले चुके थे। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच सेकर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि स्मिथ ने जब ड्रेसिंग रूम की ओर देखा तो सारा कोचिंग स्टाफ उनके इस कदम से चौंक गया था और ऐसा पहली बार हुआ था। 
 
सेकर ने कहा कि हम सब कोचिंग स्टाफ के सदस्य उस समय चौंक गए थे, जब स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ सलाह के लिए देखा था। लेकिन ये आरोप भी पूरी तरह गलत हैं कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टाफ मैदान पर या मैदान के बाहर इस तरह इशारों में बात करते हैं।
 
इस मामले पर खासा विवाद होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकारा था कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर देखा था, क्योंकि उस समय उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था, वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकट परिषद (आईसीसी) ने इस मामले में कहा है कि स्मिथ और विराट के खिलाफ आरोप का कोई मामला नहीं बनता है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। 
 
सेकर ने कहा कि यदि भारतीय टीम को इस बात से हैरत हुई है तो ऑस्ट्रेलिया को भी बहुत हैरानी हुई है। हमारे लिए भी यह चौंकाने वाला है, क्योंकि हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा है तथा हमें पहले इस तरह के कोई संकेत नहीं मिले हैं। हमारे बीच इस तरह से पहले कभी कोई बात नहीं हुई है और कहीं और भी ऐसा कुछ नहीं हुआ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फीफा रैंकिंग में दो पायदान खिसका भारत