मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith to lead Australian team in the final test of Border Gavaskar Test Series
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मार्च 2023 (13:45 IST)

चौथे टेस्ट में भी स्टीव स्मिथ के हाथ में ही रहेगी कमान, पैट कमिंस रहेंगे ऑस्ट्रेलिया में

चौथे टेस्ट में भी स्टीव स्मिथ के हाथ में ही रहेगी कमान, पैट कमिंस रहेंगे ऑस्ट्रेलिया में - Steve Smith to lead Australian team in the final test of Border Gavaskar Test Series
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के नियमित कप्तान,पैट कम्मिंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा भी नहीं रह पाएंगे। पैट कम्मिंस दिल्ली में आयोजित दूसरे टेस्ट मैच के बाद ही अपनी माँ, मारिया के बीमार होने की वजह से अपने घर वापस लौट गए थे। पैट कम्मिंस की अनुपस्थिति में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व स्टीव स्मिथ ने किया और उनकी कप्तानी में चार मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली जीत भी हांसिल की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इस बात का ऐलान किया है कि पैट कम्मिंस चौथे टेस्ट मैच में भी अनुपस्तिथ रहेंगे। 
 
उन्होंने कहा "टेस्ट के बाद होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कमिंस की उपलब्धता पर अभी तक कोई कॉल नहीं किया गया है, तेज गेंदबाज को पिछले साल 50 ओवर के कप्तान के रूप में भी नियुक्त किया गया था।"हालांकि,स्टीव स्मिथ ने तीसरे मैच के बाद कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी में कोई ख़ास रूचि नहीं है क्यूंकि वह पैट कम्मिंस की टीम है। "कप्तान के रूप में मेरा समय पूरा हो गया है। यह पैटी की टीम है।"
 
उन्होंने ने यह भी कहा था कि उन्हें भारत में कप्तानी करना पसंद है क्योंकि लगता है कि वे भारत की परिस्तिथियों से वाक़िफ़ हैं।  उन्होंने मैच के बाद की प्रस्तुति में कहा  "मैंने वास्तव में इस सप्ताह का आनंद लिया। मुझे दुनिया के इस हिस्से में कप्तानी करना पसंद है। मुझे लगता है कि मैं परिस्थितियों और खेल की पेचीदगियों को अच्छी तरह से समझता हूं। यहाँ हर गेंद पर एक घटना होती है ,यह दुनिया के अन्य हिस्सों से बहुत अलग है और मुझे लगता है कि मैंने इस सप्ताह एक उचित काम किया है।"

टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में कमिंस के खेलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
यह स्पष्ट नहीं है कि कमिंस की गैरमौजूदगी में एकदिवसीय टीम का नेतृत्व कौन करेगा। पिछले वर्ष इंग्लैंड के विरुद्ध हुई एकदिवसीय सीरीज के एक मैच में जॉश हेज़लवुड ने कप्तान की भूमिका निभाई थी, हालांकि वह खुद चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हो चुके हैं। स्मिथ और एलेक्स कैरी भी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं।भारत फिलहाल चार मैचों की टेस्ट शृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत अहमदाबाद टेस्ट जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में पहुंच सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज 2-2 से बराबर करने का मौका है।
ये भी पढ़ें
पेरिस ओलंपिक में जगह पाने वाले अक्षदीप के पिता काम करते हैं केमिकल फेक्ट्री में, मां है आंगनवाड़ी में