• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith calls out fast bowling rule change for Test cricket AUS vs NZ Test Series
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (15:27 IST)

तंग आ चुके स्टीव स्मिथ ने तेज गेंदबाजी रणनीति के नियम में बदलाव की मांग की

उन्होंने कहा लेग साउड में बाउंसर फेंकने को लेकर नियम में बदलाव किया जा सकता है

तंग आ चुके स्टीव स्मिथ ने तेज गेंदबाजी रणनीति के नियम में बदलाव की मांग की - Steve Smith calls out fast bowling rule change for Test cricket AUS vs NZ Test Series
AUS vs NZ Test Series : आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने क्रिकेट अधिकारियों से आग्रह किया है कि तेज गेंदबाजों के लेग साउड पर लगातार बाउंसर फेंकने के मसले पर गौर करे क्योंकि इससे बल्लेबाज विकेट के सामने कहीं भी शॉट नहीं लगा पा रहे हैं।
 
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि गेंदबाज को ऐसी एक या दो गेंद डालने की ही अनुमति होनी चाहिए जिसके बाद उसे चेतावनी दी जानी चाहिए या गेंद वाइड करार दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा ,‘‘ लेग साउड में बाउंसर फेंकने को लेकर नियम में बदलाव किया जा सकता है। आप विकेट के सामने शॉट खेल ही नहीं पाते। ऐसी गेंद डालने पर उसे वाइड करार दिया जाना चाहिये या गेंदबाज को चुनौती मिलनी चाहिए।’’

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में 31 रन बनाने वाले स्मिथ ने कहा कि अगर गेंद लेग साइड में बहुत मुड़ रही है तो बल्लेबाज कोई भी स्ट्रोक नहीं खेल पाता। ( भाषा )
 
ये भी पढ़ें
BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए की भारतीय टीम की घोषणा, हुई स्टार प्लेयर की वापसी