शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lankan three cricketers under ICC investigation for match fixing
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2020 (19:45 IST)

श्रीलंका के तीन क्रिकेटर मैच फिक्सिंग के लिए आईसीसी जांच के दायरे में

श्रीलंका के तीन क्रिकेटर मैच फिक्सिंग के लिए आईसीसी जांच के दायरे में - Sri Lankan three cricketers under ICC investigation for match fixing
कोलंबो। श्रीलंका के खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा ने बुधवार को कहा कि उनके देश के कम से कम तीन क्रिकेटरों की मैच फिक्सिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) जांच कर रही है। अलाहापेरुमा ने यह नहीं बताया कि वे पूर्व या वर्तमान खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें खेद है कि खेल में अनुशासन और चरित्र गिर गया है।’ 
 
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने हालांकि कहा कि कोई भी वर्तमान खिलाड़ी आईसीसी जांच में शामिल नहीं है। एसएलसी ने बयान में कहा, ‘एसएलसी का मानना है कि माननीय मंत्री ने जिसका जिक्र किया वह आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई द्वारा तीन पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ जांच शुरू करना है। इसमें वर्तमान समय के राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।’ 
 
तेज गेंदबाज शेहान मदुशंका पर लगे ड्रग रखने के आरोपों के बारे में अलाहापेरुमा ने कहा, ‘यह दुखद है और देश ने उससे काफी उम्मीदें लगाई थी।’ मदुशंका को श्रीलंका पुलिस ने पिछले सप्ताह हेरोइन रखने के आरोप में हिरासत में लिया था। एसएलसी ने उनका अनुबंध निलंबित कर दिया है। (भाषा)