• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lankan England One Day Series, Jos Buttler
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (08:26 IST)

श्रीलंका की इंग्लैंड को चेतावनी, ‘अबूझ स्पिनर’ कर डालेंगे दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान

श्रीलंका की इंग्लैंड को चेतावनी, ‘अबूझ स्पिनर’ कर डालेंगे दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान - Sri Lankan England One Day Series, Jos Buttler
दांबुला। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने बुधवार से श्रीलंका के खिलाफ यहां शुरू हो रहे 5 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में ‘जीत का दावेदार’माने जाने पर खुशी जताते हुए कहा उन्हें पता है कि इस देश का दौरा चुनौती भरा होगा। श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने हालांकि इंग्लैंड को चेतावनी दी कि यहां के हालात उनके लिए ‘बिल्कुल अलग’ होंगे और टीम में कुछ ‘अबूझ स्पिनर’ हैं, जो इयोन मोर्गन के बल्लेबाजों को परेशानी में डालेंगे।
 
 
बटलर ने कहा, ‘जीत का दावेदार होने पर खुश हूं। इससे यह पता चलता है कि हम अच्छा कर रहे है और मुझे जीत का दावेदार होना पसंद है।’ उन्होंने हालांकि कहा कि श्रीलंका में हालत मुश्किल होंगे और एकदिवसीय रैंकिंग में पहले स्थान पर होने से खुद को साबित करने का भी दबाव होगा।
 
बटलर ने कहा, ‘हमें इन परिस्थितियों में श्रीलंका की चुनौती के बारे में पता है। उनकी टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ी है। इससे पहले इंग्लैंड के लिए श्रीलंका का दौरा बेहद ही चुनौतीपूर्ण रहा है। जब आप शीर्ष रैंकिंग की टीम होते है तो हमेशा दबाव होता है। मुझे लगता है यहां से हमें और मेहनत करने की जरूरत है।’
 
पिछले 40 एकदिवसीय मैचों में 30 में हार का सामना करने वाली श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से एशिया कप की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगी जहां टीम बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भी हार गई थी। टीम को एंजेलो मैथ्यूज की सेवाएं भी नहीं मिलेगी, जिन्हें एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया है। 
 
चोटिल होने और निलंबन के कारण एशिया कप से बाहर रहे चांदीमल ने कहा, इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए यहां खेलना आसान नहीं होगा। हमारी टीम में कुछ अबूझ स्पिनर है। पिछले कुछ दिनों में हमने काफी मेहनत की है।